प्लेयर ऑफ द सीरीज बने Will Young ने खोला जीत का राज, दिया ऐसा बयान, भारतीय बल्लेबाजों को लग जाती है मिर्ची

Published - 03 Nov 2024, 09:57 AM

Will Young  , ind nvs nz , New Zealand

Will Young: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीसरा मैच 25 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने घर में गंवा दी। इस सीरीज में भारत को सबसे हार का कारण बने 31 वर्षीय विल यंग (Will Young)। उन्होंने तीसरे मैच में भी दोनों पारियों में बेहद शानदार पारी खेली। अब उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया है। प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिलने के बाद विल यंग ने ऐसा बयान दिया है, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को मिर्ची लग जाएगी।

Will Young ने शानदार प्रदर्शन कर भारत को हराया

 Will Young , ind vs nz , New Zealand

आपको बता दें कि विल यंग (Will Young) ने तीसरे मैच में 122 रन बनाए। पहली पारी में उन्होंने 71 रन की पारी खेली और दूसरी में उन्होंने अर्धशतक जड़ा। इतना ही नहीं पिछली चार पारियों में भी उनके बल्ले से रन देखने को मिले। उन्होंने बेंगलुरु में हुए पहले मैच में 48 नाबार्ड रनों की पारी खेली थी। ऐसे प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है। प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलने के बाद वे काफी खुश नजर आए। साथ ही उन्होंने अपनी डिफेंसिव बैटिंग का भी जिक्र किया।

"मुझे अपनी डिफेंसिव बैटिंग पर भरोसा है" यंग

 Will Young , ind vs nz , New Zealand

विल यंग (Will Young) ने कहा-

"यह टीम के लिए बड़ी जीत है। मुझे सभी लड़कों पर गर्व है। मैंने इसे सरल रखने की कोशिश की। मुझे अपनी डिफेंसिव बैटिंग पर भरोसा है और इससे मेरा दिमाग साफ रहता है। हम एक-दूसरे की कंपनी का लुत्फ उठाते हैं, यह एक शानदार एहसास है।"

विल यंग का ये बयान भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर पर करारा तमाचा है। जो अपने ही घर में अपने ही बनाए हुए जाल में फंस गए। वानखेड़े में जीत के भारत बेहद करीब था लेकिन एक सेशन में ही न्यूजीलैंड ने 10 विकेट चटकाते हुए करोड़ों भारतीय फैंस के सपने को चकनाचूर कर दिया।

विल यंग ने बनाए 244 रन

गौरतलब है कि विल यंग (Will Young) ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की 6 पारियों में कुल 244 रन बनाए। उनके अलावा एजाज पटेल ने भी शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने तीसरे मैच में 11 विकेट लिए। साथ ही मिचेल सैंटनर ने भी इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे के बल्ले ने भी खूब जलवा दिखाया।

121 रन पर ढेर हो गई भारत की टीम

इसके अलावा अगर भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 263 रन बनाकर 30 रन की बढ़त हासिल की थी। फिर दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 174 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत को 147 रन का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम एक बार फिर फ्लॉप रही। वह महज 121 रन पर ढेर हो गई। नतीजतन टीम इंडिया यह मैच 25 रन से हार गई।

यह भी पढ़ें: वानखेड़े टेस्ट में शर्मनाक हार की रोहित शर्मा ने खुद ली जिम्मेदारी, बोले- एक कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर मैं खराब...

Tagged:

IND vs NZ tom latham New Zealand cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.