वानखेड़े टेस्ट में शर्मनाक हार की रोहित शर्मा ने खुद ली जिम्मेदारी, बोले- एक कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर मैं खराब...
Published - 03 Nov 2024, 08:47 AM
Rohit Sharma: न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को पहली बार उनके ही घर में सीरीज हरा दी है। वानखेड़े में खेल गए सारीज के आखिरी मुकाबले में भी न्यूजीलैंड ने 25 रनों से जीत हासिल कर ली है और टीम इंडिया का क्लीन स्वीप कर दिया है। रोहित शर्मा कप्तानी में टीम इंडिया को इस शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। आपको बात दें ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया को अपने ही घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है।
न्यूजीलैंड ने पहली बार अपने घर से दूर लगातार 3 टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड ने पहली बार टीम इंडिया को भारत में सीरीज हराई है। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनकर रहा है। दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला पूरी ही सीरीज में खामोश रहा। इस शिकस्त का ठीकरा खुद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने सिर फोड़ा है।
यह भी पढ़िए- Rohit Sharma के नाम जुड़ा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, नाक कटाने के मामले में बड़े-बड़े दिग्गजों को छोड़ दिया पीछे
“दूसरी पारी में टार्गेट चेज हो सकता था…”- Rohit Sharma
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/03/y8b4DrseuYJmUYE2Mpdl.jpg)
वानखेड़े में खेल गए मैच में टीम इंडिया को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन करना भारी पड़ा और टीम को पहली बार भारत में अपेन ही घर में व्हाइट वाश झेलना पड़ रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी माना कि 146 रनों का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा नहीं खेला। रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा,
“हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला, न्यूजीलैंड ने पूरी सीरीज में बेहतर गेम खेला। हमने कई गलतियाँ कीं। पहले दो टेस्ट में हमने पहली पारी में ज्यादा रन नहीं बनाये। 30 रन की बढ़त मिली और जो लक्ष्य मिला था उसका पीछा किया जा सकता था।”
मैं अच्छी कप्तानी नहीं कर पाया - Rohit Sharma
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/03/RBHF0rJJAv3hkNpS7iZX.jpg)
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने माना कि वो इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए अच्छी कप्तानी करने में नाकाम रहे और बल्ले से भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। आपको बता दें इस पूरी सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश ही रहा है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा,
“जब आप इस तरह के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं, तो आप बोर्ड पर रन चाहते हैं यह मेरे दिमाग में था। जब प्लान पूरा नहीं होता तो यह अच्छा नहीं लगता। मैं कुछ प्लानिंग के साथ उतरता हूं और इस सीरीज में हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पाए और इसका परिणाम भुगत रहे हैं। पिछले तीन-चार सालों से हम ऐसी पिचों पर खेल रहे हैं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण सीरीज थी जहां हमने कुछ प्रयास किए लेकिन चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं। कप्तान के रूप में मैं टीम का नेतृत्व करने में और साथ ही बल्ले से भी सामूहिक रूप से प्रदर्शन करने में विफल रहा।"
पंत और गिल ने किया शानदार प्रदर्शन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/03/TXvmkXpnqBXVHSPfGnDz.jpg)
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को सीरीज गवानी पड़ी है लेकिन इसके बाद भी कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं तो वहीं शुभमन गिल ने भी वानखेड़े में 90 रनों की शानदार पारी खेली थी। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी माना कि पंत, गिल, वाशिंगटन ने इस पिच पर शानदार खेल दिखाया। उन्होंने कहा, पंत, गिल, वाशिंगटन ने दिखाया कि उन सतहों पर कैसे बल्लेबाजी करनी है। पिछले तीन-चार सालों से हम ऐसी पिचों पर खेल रहे हैं।
यह भी पढ़िए- KL Rahul तो बदनाम हैं, ये 3 खिलाड़ी तो उनसे भी महान हैं, जरूरत में रन बनाना तो दूर, पिच पर टिकना भी नहीं समझते जरूरी
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।