न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवा चुकी। इस हार में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा है। केएल राहुल अक्सर खराब फॉर्म के लिए बदनामी झेलते हैं, लेकिन उनसे भी महान ये 3 खिलाड़ी हैं जो हार में कोई कमी नहीं छोड़ते। इसका सबसे बड़ा उदाहरण अपने ही घर में कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला रही है।
केएल राहुल (KL Rahul) ही सिर्फ ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं जिनका प्रदर्शन खराब रहा है। उनके अलावा भी टीम में तीन ऐसे में बल्लेबाज हैं जिनका खराब फॉर्म अब गौतम गंभीर के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है। आइए आपको भी बताते हैं इन तीन खिलाड़ियों के बारे में…
यह भी पढ़िए- IND A vs AUS: बॉल टेम्परिंग में फंसे Ishan Kishan, ऑस्ट्रेलिया में कराई थू-थू, अब झेलना पड़ेगा बैन!
KL Rahul को किया सरफराज खान ने रिप्लेस
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के पहले मैच के बाद केएल राहुल (KL Rahul) को उनके खाब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उनकी जगह पुणे टेस्ट में सरफराज खान को टीम के साथ जोड़ा गया। लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है।
बेंगलुरू टेस्ट की दूसरी पारी में 150 रनों की पारी खेलने के बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है। पुणे टेस्ट की दोनों पारियों के बाद वानखेड़े में भी सरफराज फ्लॉप रहे। वानखेड़े में जब टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब सरफराज एक गैर जिम्मेदरान शॉट खेलकर आउट हो गए।
रोहित शर्मा का फॉर्म बना चिंता का विषय
टीम इंडिया केकप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म भी टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। घरेलू टेस्ट सीजन में उनका टेस्ट मैचों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद से उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखी गई है। पिछली 10 पारियों में उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला है वो भी बांग्लादेश के खिलाफ था।
वानखेड़े टेस्ट की दोनों पारियों में भी उनका फ्लॉप शो जारी रहा पहली पारी में उन्होंने 18 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से केवल 11 रन आए। आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भई अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह का जारी रहता है तो बारत को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
विराट कोहली की कब होगी फॉर्म में वापसी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं। घेरलू धरती पर भी उनके बल्ले से रन निकलते नजर नहीं आ रहे हैं। साल 2023 में वेस्ट इंडीज के दौरे पर उनके बल्ले से आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में शतक निकला था। इसके बाद खेली 14 पारियों में उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला है जो कि बैंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था। अगर उनका इसी तरह का प्रदर्शन जारी रहता है तो टीम में उनकी जगह पर सवाल उटने में अब ज्यादा देर नहीं लगेगी।
यह भी पढ़िए- Rohit Sharma के नाम जुड़ा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, नाक कटाने के मामले में बड़े-बड़े दिग्गजों को छोड़ दिया पीछे