Rohit Sharma के नाम जुड़ा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, नाक कटाने के मामले में बड़े-बड़े दिग्गजों को छोड़ दिया पीछे

टीम इंडिया के इस घरेलू सीजन के दौरान सीनियर दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली का प्रदर्शन खराब रहा है। इसी के चलते अपने ही घर में कप्तान हिटमैन के नाम एक और शर्मनाक...

author-image
CAH Cricket
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज खेल रही है औऱ इस सीरीजी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। जिसके चलते टीम इंडिया ने पहले ही इस सीरीज के दो मैच गंवा दिए हैं और अब वानखेड़े में जीत की लड़ाई लड़ रही है। 

टीम इंडिया के इस घरेलू सीजन के दौरान सीनियर दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली का प्रदर्शन खराब रहा है। इसी के चलते अपने ही घर में कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया था। आइए आपको बताते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में…

यह भी पढ़िए- IPL 2025 से रिलीज होने के बाद इस गेंदबाज की बुद्धि में भी लग गया है जंग, गेंद की लाइन-लेंथ सब गया है भूल

Rohit Sharma का खराब प्रदर्शन जारी

Rohit Sharma

हाल ही में टीम इंडिया को टी20 विश्व दिलवाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। घरेलू टेस्ट सीजन में उनका टेस्ट मैचों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है।

पिछली 10 पारियों में उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला है वो भी बांग्लादेश के खिलाफ था। वानखेड़े टेस्ट की दोनों पारियों में भी उनका फ्लॉप शो जारी रहा पहली पारी में उन्होंने 18 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से केवल 11 रन आए। 

Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Rohit Sharma

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खराब प्रदर्शन के चलते उनका नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। रोहित शर्मा के अपने ही घर में टेस्ट मैचों में कप्तान के तौर पर औसत 30.89 का रहा है। जो कि किसी भी भारतीय कप्तान का सबसे कम में दूसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में सबसे टॉप पर सौरव गांगुली का नाम दर्ज है। लेकिन अगर इसी तरह से उनका प्रदर्शन रहता है तो टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो सकती है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है जहां उनका प्रदर्शन टीम के लिए बहुत अहम साबित होगा। 

भारतीय कप्तान का सबसे कम औसत

किसी भी भारतीय कप्तान जिसने भारत में कम से कम 500 रन बनाए हों, इस लिस्ट में सबसे कम औसत के मामले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब दूसरे नंबर पर आ चुके हैं। ये आंकड़ा उनके करियर के उलट नजर आ रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में औक किन खिलाड़ियों का नाम दर्ज है।

टेस्ट में घरेलू मैदान पर किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे कम बल्लेबाजी औसत (न्यूनतम 500 रन)

29.83 - सौरव गांगुली (868 रन)

30.89 - रोहित शर्मा (865 रन)

31.91 - कपिल देव (766 रन)

32.19 - टाइगर पटौदी (1481 रन)

39.76 - राहुल द्रविड़ (517 रन)

यह भी पढ़िए- IND A vs AUS: बॉल टेम्परिंग में फंसे Ishan Kishan, ऑस्ट्रेलिया में कराई थू-थू, अब झेलना पड़ेगा बैन!

team india Rohit Sharma IND vs NZ