बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैच के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, 41 की औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी को मिली एंट्री

टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। 26 दिसंबर से मेलबर्न में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। लेकिन इससे पहले बीसीसीआई ने आखिरी दो मैच के लिए नई टीम का ऐलान किया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team india  (5)

टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। 26 दिसंबर से मेलबर्न में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिहाजा से भारतीय और कंगारू खिलाड़ियों के लिए यह भिड़ंत काफी अहम है। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आखिरी दो मैच के लिए नई टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया है, जिसमें 41 की औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी को मौका मिला। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैच के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान 

Team India

गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ हो जाने के बाद पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 1-1 से बराबरी पर है। पर्थ टेस्ट मैच टीम इंडिया (Team India) ने 295 रनों से अपने नाम किया, जबकि दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 10 विकेटों से विजयी परचम फहराया। वहीं, अब दोनों टीमें मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे मैच पर कब्जा करने की तैयारी में जुटी हुई हैं। वीरवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट का आगाज होगा। हालांकि, इससे दो दिन पहले बीसीसीआई नई भारतीय टीम की घोषणा की है, जिसकी बागडोर रोहित शर्मा के कंधों पर है। 

41 की औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी की हुई एंट्री 

दरअसल, गाबा टेस्ट मैच के बाद अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उनके रिप्लेसमेंट की खोज में थे। अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने 26 वर्षीय स्पिन ऑलराउंडर तनुष कोटियान को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैच के लिए टीम में शामिल कर लिया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी को पहली बार भारतीय टीम (Team India) में जगह दी गई है। इसके अलावा टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

शानदार रहा है फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर 

26 वर्षीय ऑलराउंडर तनुष कोटियान का प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर शानदार रहा है। इस फॉर्मेट तूफ़ानी बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी कर उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा और टीम इंडिया (Team India) में एंट्री के लिए दरवाजा खटखटाया। अगर तनुष कोटियान के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो 33 मैच की 47 पारियों में उन्होंने 41.21 की औसत से 1525 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 13 अर्धशतक निकले। जबकि 59 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ 101 विकेट लगी। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी दो मैच के लिए भारत की टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (WK), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल, तनुश कोटियन

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी लेंगे संन्यास, गंभीर भी रोकने की नहीं करेंगे कोशिश

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6...', घरेलू क्रिकेट में दिखा पृथ्वी शॉ का स्वैग, गेंदबाजों पर उतारा गुस्सा, मात्र 53 गेंदों में कूटे 220 रन

team india border gavaskar trohpy ind vs aus tanush kotian