चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नई टीम इंडिया घोषित, बुमराह समेत ये खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम से हुए बाहर

टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। 20 फरवरी को यंगबांग्लादेश के खिलाफ भारत अपनी अभियान का आगाज करेगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करना चाहेगी।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
jasprit bumrah (1)

टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। 20 फरवरी को यंगबांग्लादेश के खिलाफ भारत अपनी अभियान का आगाज करेगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले फैंस के बीच भारतीय टीम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले नई टीम का ऐलान कर सकता है। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले होगा नई टीम इडिया का ऐलान 

champions trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया समेत कुल आठ टीमें हिस्सा लेने वाली है। इसके लिए सभी देशों ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। हालांकि, 11 फरवरी तक क्रिकेट बोर्ड अपनी टीमों में बदलाव कर सकते हैं। इसी कड़ी में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दरअसल, बीसीसीआई ने पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। दोनों टूर्नामेंटों के लिए टीमें लगभग एक जैसी थीं।

इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय चयनकर्ताओं ने बदलाव करते हुए टीम इंडिया में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को एंट्री दे दी है। ऐसे में कहा जा रहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उनका चयन हो सकता है। इंग्लैंड के साथ खेली गई टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने सभी को प्रभावित किया। तीन साल तक भारतीय टीम से बाहर रहने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने शानदार वापसी की और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए दावेदारी ठोक दी। उन्हें वॉशिंगटन सुंदर की जगह मौका दिया जा सकता है। 

जसप्रीत बुमराह को करेगा ये खिलाड़ी रिप्लेस 

वॉशिंगटन सुंदर का सीमित ओवर के क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टेस्ट में धमाल मचाने वाला ये खिलाड़ी टी20 और वनडे में अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहा। वरुण चक्रवर्ती के अलावा हर्षित राणा की भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। उन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किए जाने की संभावना है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में इंजर्ड हो जाने के बाद से ही उनके मार्की टूर्नामेंट में खेलने पर संशय बना हुआ है। अगर वह फिट नहीं हो पाते हैं तो सिलेक्टर्स उनकी जगह हर्षित राणा को मौका दे सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी में फ्लॉप हुए ये 3 युवा खिलाड़ी, तो कभी नहीं पहनने को मिलेगी ODI जर्सी, हो चुका है फैसला

यह भी पढ़ें: नंबर-3 पर खूब रन बनाकर विराट कोहली की जगह हथियाने में लगा है ये UP का बल्लेबाज, ठोक चुका है 714 रन

team india jasprit bumrah Champions trophy 2025