"23 करोड़ पानी में गए छपाक", 19 गेंदों में 14 रन बनाकर बुरी तरह ट्रोल हुए वेंकटेश अय्यर, फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

Published - 21 Apr 2025, 05:51 PM

Venkatesh Iyer (1)

Venkatesh Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच हुई इस भिड़ंत में पहले बैटिंग करने के लिए उतरी जीटी ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 198 रन बनाए। इसके बाद केकेआर स्कोरबोर्ड पर 159 रन ही लगा सकी, जिसके चलते उसको 39 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद क्रिकेट फैंस ने कोलकाता के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को खूब ट्रोल किया।

शतक जड़ने से चूके शुभमन

shubman gill

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन और शुभमन गिल (Shubman Gill) की साझेदारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को 199 रन का लक्ष्य दिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और टीम की जीत की नींव रखी। हालांकि, इस बीच कप्तान शुभमन गिल अपना शतक जड़ने से चूक गए। 17.5 ओवर में वैभव अरोड़ा ने उन्हें 90 रन के निजी स्कोर पर आउट कर गुजरात को बड़ा झटका दिया। इस दौरान उनके बल्ले से दस चौके और छह छक्के निकले।

साई सुदर्शन ने खेली तूफ़ानी पारी

गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन को अपने पहले विकेट के रूप में खोया। शुभमन गिल के साथ 114 रन की साझेदारी पूरी कर लेने के बाद वह आंद्रे रसेल की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 36 गेंदों पर छह चौका और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। उनके पवेलीयन लौट जाने के बाद जोस बटलर ने पारी को संभाला और 41 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर 58 रन बनाए। इस बीच राहुल तेवतिया डक आउट हुए, जबकि शाहरुख खान 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। केकेआर की ओर से वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट झटकी।

कोलकाता के हाथ लगी हार

निर्धारित लक्ष्य को हासिल करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स आठ विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना पाई, जिसकी वजह से उसको 39 रनों से हार झेलने की मदद की। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 36 गेंदों में 50 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उन्हें अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। रहमानउल्लाह गुरबाज़ और रमनदीप सिंह एक-एक रन बनाकर आउट हुए, जबकि सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने 21-21 रन बनाए। रिंकी सूंघ के बल्ले से 14 रन निकले।

मोईन अली डक आउट हुए। इस बीच वेंकटेश अय्यर 73.68 के स्ट्राइक रेट से 14 गेंदों में 14 रन ही जड़ सके, जिसे फैंस काफी निराश हुए और सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाते नजर आए। गुजरात टाइटंस के लिए इशान्त शर्मा, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और साई किशोर ने एक-एक विकेट झटकी। प्रसिद्ध कृष्ण और राशिद खान ने 2-2 सफलताएं हासिल की।

वेंकटेश अय्यर पर फूटा फैंस का गुस्सा

यह भी पढ़ें: पहली बार LSG के खिलाफ खेलेंगे केएल राहुल, इस गेंदबाज का बन सकते हैं शिकार, आंकड़े कर देंगे हैरान

यह भी पढ़ें: ''ये शर्मनाक है'', IPL 2025 की बीच श्रेयस अय्यर की बहन को आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख निकाली अपनी भड़ास

Tagged:

shubman gill ajinkya rahane KKR VS GT IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर