'' अकेले योद्धा की तरह लड़ाई लड़ी '', साई सुदर्शन ने राजस्थान के खिलाफ 82 रनों की तूफानी पारी, फैंस ने सोशल मीडिया पर बांधे तारीफो के पुल
Published - 09 Apr 2025, 04:14 PM

Sai Sudharsan : आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (RR vs RR) के बीच खेला गया. कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पारी की शुरुआत करने कप्तान शुभमन गिल का बल्ला इस मुकाबले में नहीं चल सका. वहीं गिल 3 गेंदों में 2 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार हो गए. वहीं जोस बटलर भी 36 रन ही बना सके. किसी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली. लेकिन, दूसरे छोर पर युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन (Sai Sudharsa)अंत तक डटे रहे. उन्होंने अपनी मास्टर क्लास दिखाते हुए 83 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी पारी में 8 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले. सुदर्शन की धमाकेदार पारी के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपने आप को तारीफ करने से नहीं रोक पाए.
Sai Sudharsan की पारी के दम पर मजबूत स्थिति में पहुंची गुजरात
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/09/W49e0oXMmigRTCNu1f16.jpg)
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस को शुरूआत कोई खास नहीं मिल सकी. शुभमन गिल के रूप में पहला विकेट 14 रनों पर गिरा था. लेकिन, उनके साथ पारी की आगाज करने आए साई सुदर्शन (Sai Sudharsa) अच्छी लय में दिखे. उन्होंने शुरुआत में थोड़ा समय जरूर लिया. लेकिन, उसके बाद उन्हें बड़े प्रहार किए और राजस्थान की टीम को बैक फुट पर धकेल दिया.
साई सुदर्शन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और वह यहीं रूके अंतिम ओवर्स में सूझबूझ दिखाते हुए 53 गेदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी पारी में 8 चौके और 3 छक्के भी लगाए और गुजरात के स्कोर को 217 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. मगर 18वें ओवर की पहली गेंद पर तुषार पांडे का शिकार हो गए और अपने शतक से चूक गए. लेकिन, उनकी यह पारी किसी शतक से कम नहीं थी. सोशल मीडिया पर पैंस ने इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ की.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
black sai sudharshan is a fantastic player.
— ً (@satancrutz) April 9, 2025
Sai Sudharshan great innings 🔥 wish he had got that hundred 💔🚶🏽
— Eliza (@heartoffire97) April 9, 2025
Sai awesome Sudharshan. What a consistent performer🔥🔥
— Puneet Singhal (@PuneetSinghl007) April 9, 2025
Rohit Sharma should learn batting from him 🥲
— 🐺 (@Lord_Starkkk) April 9, 2025
Fabulous Inning by Shining Star 🌟🙌
— Dilip Jain ✨𝒟𝓙✨ (@dilipjain077) April 9, 2025
Sai Sudharsan consistency is next level 🎚️🎚️#GTvsRR pic.twitter.com/nZJaZVzhaw
— Vivek Kumar (@Vivekkeys) April 9, 2025
जबरदस्त बैटिंग, युवी की याद दिला दी...✌️
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) April 9, 2025
रोहित-पंत को इस युवा सीखना चाहिए....🙏💪
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) April 9, 2025
Tagged:
GT vs RR IPL 2025 Sai Shudarshan Shahrukh Khan