"इसको वडापाव खिलाओ बस.." रोहित शर्मा पिंक बॉल टेस्ट में हुआ बुरी तरह फ्लॉप, तो फैंस ने लगा दी मीम्स की झड़ी

एडिलेड में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर फैंस ने मीम्स के जरिए उनका जमकर मजाक उड़ाया....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma (11)

एडिलेड में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। पर्थ टेस्ट मिस करने के बाद उम्मीद थी कि वह इस मैच में तूफानी पारी खेल सकते हैं। लेकिन हिटमैन दस रन का आंकड़ा तक नहीं छू सके। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फ्लॉप पारी देख भारतीय फैंस भड़क गए और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया। इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर आ रही एक के बाद एक अतरंगी प्रतिक्रियाओं को देखकर आप लगा सकते हैं।

सस्ते में आउट हुए रोहित शर्मा 

Rohit Sharma test (12)

6 दिसंबर से एडिलेड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला टीम के लिए गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी खामोश रहा। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के बाद सस्ते में ही आउट हो गए। उन्होंने 23 गेंदों पर महज 3 रन बनाए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

स्कॉट बोलैंड ने लिया विकेट 

टीम इंडिया की पारी के 26वें ओवर में स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी करने के लिए आए। पांचवीं गेंद उन्होंने रोहित शर्मा को डाली। उनके द्वारा ऑफ स्टंप पर करवाई गई गेंद को हिटमैन ने डिफेंड करने की कोशिश की। लेकिन टप्पा खाने के बाद बॉल बल्ले को बीट करते हुए पैड्स को जा लगी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एलबीडब्ल्यू की अपील की।

इसके बाद रोहित शर्मा साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत के साथ काफी देर तक बातचीत करते नजर आए। इसके बावजूद उन्होंने रिव्यू नहीं लिया और पवेलीयन लौट गए। भारतीय कप्तान के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय फैंस का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर हिटमैन को खूब खरी-खोटी सुनाई।  

रोहित शर्मा पर भड़का भारतीय फैंस का गुस्सा

यह भी पढ़ें: घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, Rinku SIngh कप्तान, जायसवाल उपकप्तान

यह भी पढ़ें: गंभीर की जिद के आगे ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं खेल पाएगा ये खिलाड़ी, टूरिस्ट बनकर घूम रहा है Team India के साथ

border gavaskar trohpy 2024-25 Scott Boland ind vs aus Rohit Sharma