"तेरा खून कब खौलेगा...." कोलकाता के खिलाफ रोहित शर्मा की फ्लॉप पारी से भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगा डाली क्लास

Published - 31 Mar 2025, 05:35 PM

rohit sharma (26)

Rohit Sharma: सोमवार को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का पहला लो-स्कोरिग मैच देखने को मिला। मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुई इस भिड़ंत में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए, जिसके चलते उसकी पारी 16.2 ओवर में 116 रनों पर सिमट गई। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 121 रन का स्कोर हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। इसके बावजूद टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी।

कोलकाता के हाथ लगी हार

rohit sharma ipl

31 मार्च को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) को आठ विकेट से रौंदकर इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) में जीत का खाता खिला। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी डिफ़ेंडिंग चैंपियन केकेआर की पारी 116 रनों पर ही ढेर हो गई। जवाब में सूर्यकुमार यादव और रियान रिकलटन की तूफ़ानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 12.5 ओवर में दो विकेट खोकर 121 रन बनाए और आठ विकेट से मैच अपने नाम किया। 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने 16 गेंदों में 26 रन की पारी खेली।

अश्विनी कुमार की गेंदबाजी ने मचाई सनसनी

मुंबई इंडियंस के 23 वर्षीय तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। उन्होंने तीन ओवर में 24 रन खर्च चार विकेट झटकी। इस दौरान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल उनका शिकार बने। उनके अलावा दीपक चाहर ने दो विकेट झटकी। जबकि ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), मिशेल सेन्टनर और विगनेश पुथुर ने एक-एक विकेट ली।

सूर्यकुणार यादव-रियान रिकलटन के बल्ले ने उगली आग

जवाबी पारी में मुंबई इंडियंस के लिए रियान रिकलटन और सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक पारी खेली। हालांकि, इस बीच सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 12 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए। हिटमैन के इस प्रदर्शन ने फैंस को खासा निराश किया, जिसकी वजह से उन्हें (Rohit Sharma) सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। सूर्यकुमार यादव ने 9 गेंदों में 27 रन बनाए, जबकि रियान रिकलटन 41 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद रहे।

रोहित शर्मा को फैंस ने लगाई फटकार

यह भी पढ़ें: ''बहुत समय लगा..." कप्तानी में मिली पहली जीत के बावजूद नाखुश हुए रियान पराग, गिना डाली राजस्थान की सबसे बड़ी कमी

यह भी पढ़ें: ऑरेंज कैप की लिस्ट में युवा खिलाड़ी ने की सरप्राइज एंट्री, तो पर्पल कैप की पर नूर अहमद ने फिर किया कब्जा, यहां देखें टॉप-5 खिलाड़ी

Tagged:

ajinkya rahane MI vs KKR IPL 2025 Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.