ऑरेंज कैप की लिस्ट में युवा खिलाड़ी ने की सरप्राइज एंट्री, तो पर्पल कैप की पर नूर अहमद ने फिर किया कब्जा, यहां देखें टॉप-5 खिलाड़ी

रविवार को आईपीएल 2025 के दो रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस डबल हेडर के पहले मैच में मिचेल स्टार्क ने पंजा खोला और पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) में कब्जा किया, लेकिन शाम के मैच में नूर अहमद ने दोबार पर्पल कैप हासिल कर ली।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Orange & Purple Cap Update New

Orange & Purple Cap Update: रविवार को आईपीएल 2025 के दो धमाकेदार मुकाबले खेले गए। डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, तो शाम वाले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर जीत का खाता खोल लिया है। वहीं, दोपहर का मुकाबला समाप्त होने के बाद जो पर्पल कैपक (Orange & Purple Cap Update) मिचेल स्टार्क ने पांच विकेट झटक कर नूर अहमद से छिन ली थी। उसी दिन शाम के मुकाबले में नूर अहमद ने दोबारा पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया है। इसके अलावा ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की रेस में SRH के अनिकेत वर्मा भी टॉप फाइव की दौड़ में शामिल हो गए हैं।

नूर ने पर्पल कैप पर किया कब्जाNoor Ahmad Cap

चेन्नई सुपर किंग्स के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद के सिर पर एक बार फिर पर्पल पर सज चुकी है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो विकेट हासिल करते हुए वह दोबारा पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) के हकदार बन गए। दरअसल, इससे पहले दोपहर वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट लेकर पर्पल कैप नूर अहमद से छिन ली थी, लेकिन राजस्थान के खिलाफ दो विकेट हासिल करके दोबारा पर्पल कैप होल्डर बन गए हैं।

पर्पल कैप के टॉप फाइव प्लेयर्स

पर्पल कैप की दौड़ में शीर्ष स्थान पर एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद 3 मैच में 9 विकेट के साथ काबिज हो गए हैं। नूर ने राजस्थान के खिलाफ चार ओवर में 28 रन देकर दो सफलताएं अर्जित की थी और दूसरी विकेट हासिल करते हुए वह दोबारा इस कैप के हकदार बन गए हैं। 

वहीं, दोपहर के मुकाबले के बाद पहले स्थान पर रहने वाले मिचेल स्टार्क अब 2 मैच में 8 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। जबकि शार्दुल ठाकुर दो मैच में 6 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। इसके अलावा नंबर चार पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद हैं, जिसके 3 मैच में 6 विकेट हो गए हैं। वहीं, पांचवें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव दो मैच में 5 विकेट के साथ दौड़ में शामिल हो गए हैं।

खिलाड़ी मैच 4-विकेट/मैच 5-विकेट/मैच कुल विकेट
नूर अहमद 3 1 0 9
मिचेल स्टार्क 2 0 1 8
शार्दुल ठाकुर 2 1 0 6
खलील अहमद 3 0 0 6
कुलदीप यादव 2 0 0 5

 

ऑरेंज कैप के टॉप 5 खिलाड़ी

ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन दो मैच में 72.50 की धमाकेदार औसत और 258.92 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 145 रन बनाकर पहले स्थान पर बने हुए हैं। पूरन अभी तक खेले दो मुकाबलों में दो अर्धशतक ठोक चुके हैं। उनकी यह दो अर्धशतकीय पारी दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आई थी।

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन दो मैच में 137 रन के साथ दूसरे स्थान पर कायम हैं। वह अभी तक दो अर्धशतक ठोक चुके हैं। जबकि तीसरे स्थान पर 3 मैच में 136 रनों के साथ ट्रेविस हेड मौजूद हैं। वहीं, लखनऊ के मिचेल मार्श दो मैच में दो अर्धशतक के साथ 124 रन ठोक चुके हैं और वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा विस्फोटक बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने सरप्राइज एंट्री मारी है। वह 3 मैच में 205.26 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 117 रन बना चुके हैं और इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि इस लिस्ट में अनिकेत को छोड़कर सभी बल्लेबाज टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं, को वहीं अनिकेत नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं।

खिलाड़ी मैच औसत स्ट्राइक रेट कुल रन
निकोलस पूरन 2 72.50 258.92 145
साई सुदर्शन 2 68.50 167.07 137
ट्रेविस हेड 3 45.33 191.54 136
मिचेल मार्श 2 62 185.07 124
अनिकेत वर्मा 3 39 205.26 117

 

ये भी पढ़ें-  "शुरू से ही सोच कर आया था कि..." नीतीश राणा ने कैसे 36 गेंदों में कूटे 81 रन, मैच के बाद खुद किया खुलासा

ये भी पढ़ें-  ''बहुत समय लगा..." कप्तानी में मिली पहली जीत के बावजूद नाखुश हुए रियान पराग, गिना डाली राजस्थान की सबसे बड़ी कमी

orange cap IPL 2025 purple cap