रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (RR vs CSK) के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) के 11वें मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) का प्रदर्शन कमाल का रहा। गुवाहाटी के मैदान पर उन्होंने गेंदबाजों की धुनाई कर तूफ़ानी पारी खेली और राजस्थान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अपने इस प्रदर्शन के चलते नीतीश राणा (Nitish Rana) ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह अवॉर्ड हसिल करने के बाद उन्होंने क्या कुछ कहा…
नीतीश राणा बने प्लेयर ऑफ द मैच
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/31/Co5ucUAW2H1xc4jKdwwj.png)
30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा। टॉस जीतकर कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने गेंदबाजी का चयन किया, जिसके बाद रियान पराग की अगुवाई वाली टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। 31 वर्षीय बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) का इस स्कोर में अहम योगदान रहा। संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के फ्लॉप हो जाने के बाद उन्होंने धुआंधार पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
अपनी पारी को लेकर दिया बयान
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नीतीश राणा (Nitish Rana) ने 225 के स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों में 81 रन बनाए, जिसमें दस चौके और पांच छक्के शामिल हैं। वहीं, अब अपनी इस पारी पर बात करते हुए उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान खुलासा किया कि टीम के कोचों ने उन्हें ऊपर बल्लेबाजी करने की सलाह दी थी। उन्होंने बताया,
“(तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के बारे में) आज कोचों की ओर से यह एक रणनीतिक कदम था। उन्होंने सुझाव दिया था कि मैं किसी भी स्थान पर बल्लेबाज़ी कर सकता हूँ। ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर के बीच बातचीत हुई और यह तय हुआ कि मैं आज तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करूँगा।”
राहुल द्रविड ने बनाई थी रणनीति
बात को आगे बढ़ाते हुए नीतीश राणा (Nitish Rana) ने कहा कि उन्होंने पिछले मैचों की अपनी गलतियों को समझा और उनमें सुधार किया। उन्होंने कहा,
“मैं सिर्फ़ नई गेंद का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा था। पावरप्ले महत्वपूर्ण था क्योंकि पुरानी गेंदें घूमती और रुकती हैं। मैं विकेट या गेंदबाज़ की बजाय फ़ील्ड को खेलना चाहता था। जब भी फ़ाइन लेग या थर्ड-मैन ऊपर होता, तो मुझे गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करना होता था। मुझे लगा कि मैं पिछले दो मैचों में गेंद को बहुत ज़ोर से मार रहा था, यही वो चीज़ है जिसका मैंने विश्लेषण किया और आज इसमें बदलाव करने की कोशिश की।”
यह भी पढ़ें: ''बल्लेबाजों को अच्छा करना होगा...'' हार के बाद बौखलाएं हार्दिक पंड्या, इशारों ही इशारों में रोहित शर्मा पर कसा तंज!
यह भी पढ़ें: ऑरेंज कैप की दौड़ में साई सुदर्शन ने मारी एंट्री, पर्पल कैप में नूर अहमद टॉप पर मौजूद, यहां देखें खिलाड़ियों की लिस्ट