/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/29/bqdNk1Qg3S8A9TEpn6Dl.png)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के नौवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) का आमना-सामना हुआ, जिसका गवाह अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम बना। टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या ने मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद गुजरात ने 20 ओवर में 197 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में मुंबई इंडियंस 6 विकेट गंवाकर महज 160 रन ही बना पाई, जिसके चलते उसके हाथ मैच (GT vs MI) में 36 रनों से हार लगी।
गुजरात की शानदार शुरुआत
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई गुजरात टाइटंस (GT vs MI) ने सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 197 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। छक्के-चौकों की बरसात कर उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। 41 गेंदों का सामना करते हुए वह चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन बना पाए। इस दौरान उनकी कप्तान शुभमन गिल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई। पहले विकेट के लिए दोनों ने 78 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने जोस बटलर के साथ मिलकर 51 रन बनाए।
साई सुदर्शन के बल्ले ने उगली आग
गुजरात टाइटंस (GT vs MI) के लिए साई सुदर्शन के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका। कप्तान शुभमन गिल ने 63 रन और जोस बटलर ने 39 रन का योगदान दिया। शाहरुख खान 9 रन और राशिद खान 6 रन बनाकर आउट हुए। शेफर्न रदरफोर्ड के बल्ले से 18 रन निकले। कगिसो रबाडा ने 7 रन की नाबाद पारी खेली। मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने शानदार गेंदबाजी कर गुजरात पर दबाव बनाया। वह टीम के लिए सर्वाधिक दो विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे। इसके अलावा फील्डिंग करते हुए उन्होंने एक कैच लपका और एक रन आउट किया। ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू ने एक-एक विकेट ली।
गुजरात के हाथ लगी जीत
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई मुंबई इंडियंस (GT vs MI) ने 20 ओवर में 160 रन बनाए। परिणामस्वरूप, उसको 36 रनों हार झेलनी पड़ी। 8 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के आउट हो जाने के बाद टीम अंतराल पर अपने विकेट गंवाती रही। हिटमैन ने 8 रन, रॉबिन मींज ने 3 रन और रियान रिकलटन ने 6 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तिलक वर्मा के बल्ले से 39 रन निकले।
एक छोर पर बल्लेबाज आते-जाते रहे, वहीं सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाले रखा और 48 रनों की जुझारू पारी खेली। हालांकि, उन्हें अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला, जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस को हार का मुंह देखना पड़ा। कप्तान हार्दिक पंड्या 11 रन बना पाए। नमन धीर और मिशेल सेन्टनर 18-18 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण ने दो-दो विकेट झटकी। कगिसो रबाडा और साई किशोर ने एक-एक विकेट लिए।
हार्दिक पंड्या की गलती: मुंबई इंडियंस के 108 रन के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद जब हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आए तो टीम को जीत के लिए 78 गेंदों में 89 रनों की दरकार थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर एमआई को जीत की दहलीज तक पहुंचा देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने 70 से भी कम के स्ट्राइक रेट से 17 गेंदों में 11 रन बनाए। लिहाजा, मुंबई को उनके प्रदर्शन की कीमत गुजरात टाइटन्स (GT vs MI) के हाथों करारी हार के रूप में चुकानी पड़ी।
यह भी पढ़ें: छक्का पड़ते ही हार्दिक पंड्या ने पकड़ ली 2 मैच खेलने वाले खिलाड़ी की गर्दन, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल