''यह एक अच्छा स्कोर था...'' चेन्नई के गढ़ में RCB ने 50 रन से मारी बाजी, जीत के बाद CSK फैंस के लिए कह दी ये बड़ी बात

रजत पादीदार की कप्तानी में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RCB) के गढ़ में उन्हें 50 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। जीत के बाद पाटीदार ने अपने खिलाड़ियों की जमकर सराहना की।

author-image
CA Hindi Author
New Update
RCB Won 50 Runs

CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स के गढ़ यानी चेपॉक स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) ने साल 2008 के बाद बाजी मार ली है। आईपीएल इतिहास में आरसीबी की चेपॉक के मैदान पर मात्र दूसरी जीत मिली है। खास बात यह है कि आरसीबी की यह जीत चेपॉक में करीब 6 हजार 155 दिनों बाद आई है। इस मैच में आरसीबी (CSK vs RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 146/8 रन ही बना सका और 50 रन के बड़े अंतर से यह मुकाबला हार गया। वहीं, इस जीत के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं।

जीत के बाद क्या बोले पाटीदार?Rajat Patidar RCB Cap

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RCB) के किले को फतह करने के बाद आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि 

"अगर मैं इस मैच की बात करूँ, तो इस सतह पर यह एक अच्छा स्कोर था क्योंकि गेंद थोड़ी रुक रही थी और बल्लेबाजों के लिए चौके और छक्के मारना आसान नहीं था। चेपॉक में खेलना हमेशा खास होता है क्योंकि फैंस, जिस तरह से वे अपनी टीमों का समर्थन करते हैं। मेरा लक्ष्य साफ था कि जब तक मैं क्रीज पर मौजूद हूं, मैं हर गेंद पर प्रहार करूं। यह पिच स्पिनरों के लिए काफी मददगार थी इसलिए मैं बस यह ध्यान में रख रहा था कि मैं अपने स्पिनरों का शुरुआत अधिक से अधिक उपयोग कर सकता हूँ। खासकर लियाम लिविंगस्टोन, जिस तरह से उन्होंने चार ओवर गेंदबाजी की वह अविश्वसनीय था। हेजलवुड गेम चेंजर साबित हुए क्योंकि हमने पहले छह ओवरों में दो-तीन विकेट हासिल कर लिए थे। इस पिच पर गेंद आसानी से बल्ले पर नहीं आ रही थी।

बल्लेबाजों ने लगाया बड़ा स्कोर

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी (CSK vs RCB) की शुरुआत बेहद शानदार रही। फिल साल्ट और विराट कोहली ने मिलकर पहले विकेट के लिए 45 रन की अहम साझेदारी निभाई। हालांकि, साल्ट 16 गेंदों पर 32 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने। इसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने भले ही छोटी बल्कि टीम के लिए बड़ी अहम पारियां खेलीं। इस मैच में कप्तान रजत पादीदार ने 32 गेंदों पर तेज तर्रार 51 रन की पारी खेली, तो टिम डेविड ने 8 गेंदों पर 22 रन बहुमूल्य योगदान दिया। जबकि जितेश शर्मा ने भी 6 गेंदों पर 12 रन बनाए। वहीं, देवदत्त ने बल्ले से 14 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली, जिसके दम पर आरसीबी (CSK vs RCB) पहले बल्लेबाजी करते हुए चेपॉक के मैदान पर 196 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

गेंदबाजों ने किया कमाल

शानदार बल्लेबाजी करने के बाद आरसीबी (CSK vs RCB) के गेंदबाजों ने भी इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया और टीम को बड़ी जीत दिलाने में मुख्य किरदार निभाया। पारी के दूसरे ओवर में टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पहले राहुल त्रिपाठी और फिर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को एक ही ओवर में चलता कर दिया था। इसके बाद आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला खेल रहे भुवनेश्वर कुमार ने दीपक हुड्डा को अपना शिकार बनाया और यहां से चेन्नई सुपर किंग्स के विकेट लगातार गिरते रहे। इस मैच में हेजलवुड ने सबसे अधिक तीन विकेट अर्जित की तो वहीं, दो-दो सफलताएं यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन के खाते में आईं, जिसके दम पर आरसीबी 50 रन की बड़ी जीत हासिल करने में सफल रही।

ये भी पढ़ें- VIDEO: CSK की हार पर रवींद्र जडेजा से मजे लेने पहुंचे विराट कोहली, नाच-नाच कर जख्मों पर छिड़का नमक

ये भी पढ़ें- "ऐसे खेलना है तो मत खेलो", चेपॉक में RCB से 17 साल बाद हारी CSK, तो फैंस ने एमएस धोनी पर निकाला गुस्सा

CSK vs RCB Rajat Patidar IPL 2025