"ऐसे खेलना है तो मत खेलो", चेपॉक में RCB से 17 साल बाद हारी CSK, तो फैंस ने एमएस धोनी पर निकाला गुस्सा

Published - 28 Mar 2025, 06:17 PM

MS Dhoni (3)

MS Dhoni: शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आठवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलुरु ने 197 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में मेजबान टीम सीएसके इसको चेज़ करने से चूक गए, जिसके उसने 50 रन से मुकाबला गंवा दिया। सुपर किंग्स की इस हार से फैंस काफी निराश हुए, जिसकी वजह से उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की जमकर आलोचना की।

RCB ने बनाए 196 रन

virat kohli (28)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने कप्तान रजत पाटीदार की तूफ़ानी पारी के दम पर 20 ओवर में 197 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने 32 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 51 रन बनाए। उनके अलावा टिम डेविड के बल्ले ने आग उगली। 270 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए उन्होंने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया। वह 8 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें एक चौके और तीन छक्के शामिल है। इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) 27 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए।

एमएस धोनी भी बचा सके माही

दिए गए टारगेट को हासिल करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की हालत बल्लेबाजी में काफी बुरी नजर आई। दूसरे ही ओवर में राहुल त्रिपाठी के आउट हो जाने के बाद टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाती रही। रचीन रवींद्र ने 41 रन की पारी खेल चेन्नई को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की। लेकिन उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। इस प्रदर्शन के चलते चेन्नई ने 20 ओवर नें 146 रन बनाए और 50 रन से हार झेली।

चेन्नई ने झेली हार

प्रशंसकों ने टीम की असफलता के लिए पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को जिम्मेदार ठहराया। दरअसल, सुपर किंग्स के 97 के स्कोर पर 7 विकेट गंवाने के बाद उम्मीद थी कि वह बल्लेबाजी करने आएंगे और टीम को जीत की दहलीज तक ले जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह नौवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरेगा। हालांकि, तब तक मैच सीएसके के हाथों से निकल चुका था, जिसकी वजह से उनकी 30 रन की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

MS Dhoni हुए फैंस के गुस्से का शिकार

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली ने पार की बेशर्मी की हद, धोनी के लाडले को बेवजह दी गाली, कैमरा में हुए कैद

यह भी पढ़ें: CSK vs RCB: नहीं थम रहा 43 वर्षींय एमएस धोनी का कहर, बिजली से तेज स्टंपिंग कर फिल सॉल्ट को भेजा पवेलियन, देखें वायरल VIDEO

Tagged:

Virat Kohli MS Dhoni CSK vs RCB IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर