"बस कर भाई और कितना कुटेगा...." CSK के खिलाफ प्रियांश आर्य की 103 रन की आतिशी पारी ने लूटी महफ़िल, आई मीम्स की बाढ़

Published - 08 Apr 2025, 03:40 PM

Priyansh Arya

पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) का इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में प्रदर्शन कमाल का रहा है। ओपनिंग करते हुए उन्होंने टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली है। मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी वह शानदार लय में नजर आए। सीएसके के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने छक्के-चौकों की झड़ी लगा दी। उनकी पारी की बदौलत टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 219 रन का स्कोर बनाया। प्रियांश आर्य की बल्लेबाजी से फैंस भी काफी खुश हुए और उनकी तारीफ़ों के पुल बांधे।

प्रियांश आर्य के बल्ले ने मचाई तबाही

Priyansh Arya

आठ अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 22वां मुकाबला खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स का चेन्नई सुपर किंग्स के सामना हुआ। मुल्लानपुर के महाराज यदविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद टीम की पारी की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में पीबीकेएस ने सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह का विकेट खो दिया। बिना खाता खोले ही वह पवेलीयन लौट गए।

चेन्नई के गेंदबाजों की कुटाई कर जड़ा तूफ़ानी शतक

प्रभसिमरन सिंह के आउट हो जाने के बाद पंजाब किंग्स के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। लेकिन प्रियांश आर्य ने एक छोर पर खड़े रहकर मोर्चा संभाले रखा और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। 245 के स्ट्राइक रेट से रन कुटते हुए उन्होंने शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनकी शशांक सिंह के साथ छठे विकेट के लिए 71 रनों की अहम साझेदारी भी। प्रियांश आर्य को आउट करना चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल रहा। हालांकि, 13.4 ओवर में नूर अहमद ने उनका विकेट झटक टीम को बड़ी सफलता दिलाई।

पंजाब किंग्स ने बनाए 219 रन

प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की धुनाई कर 42 गेंदों में 103 रन जड़े। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और नौ छक्के निकले। श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा 9-9 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टॉइनिस नौ रन और ग्लेन मैक्सवेल एक रन बना सके। शशांक सिंह ने 36 गेंदों में 52 रनों का योगदान दिया। मार्को यानसेन 34 रन बनाकर नाबाद रहे। सीएसके की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट झटकी। वहीं, प्रियांश आर्य की पारी से फैंस काफी प्रभावित हुए और उनकी तारीफ़ों में कसीदे पढ़ते नजर आए।

प्रियांश आर्य की सोशल मीडिया पर हुई वाहवाही

यह भी पढ़ें: GT vs RR: यशस्वी केसामने सिराज, तो बटलर को इस खिलाड़ी से है खतरा, यहां देखिए राजस्थान-गुजरात मुकाबले की 3 बड़ी भिड़ंत

यह भी पढ़ें: "अंत में आकर हमने", LSG के सामने 4 रन से हारने पर पछताए अजिंक्य रहाणे, बताया कहां हाथ से फिसला मैच

Tagged:

shreyas iyer IPL 2025 Priyansh Arya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.