"अंत में आकर हमने", LSG के सामने 4 रन से हारने पर पछताए अजिंक्य रहाणे, बताया कहां हाथ से फिसला मैच

आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला ईडन गार्डन में कोलकाता और लखनऊ के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन, अंत में केकेआर को हार 4 रन से हार मिली. मैच के बाद कप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कही ये बात...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ajinkya Rahane Statement

Ajinkya Rahane Statement Photograph: ( Google Image )

Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में फैंस को एक जबरदस्त मैच देखने को मिला. दोनों टीमों ने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 400 से अधिक रन बनाए. लखनऊ ने पहले बैटिंग की और 3 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर्स में 238 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने धमाकेदार पीछा किया और 7 विकेट खोकर 234 रन ही बना सकी और आखिरी ओवर में 4 रनों से हार का स्वाद चखने को मिला. इस मैच मिली करीबी हार के बाद बाद कप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने दी ये बड़ी प्रतिक्रिया दी. 

हार के बाद Ajinkya Rahane ने दिया बड़ा बयान

हार के बाद Ajinkya Rahane ने दिया बड़ा बयान
हार के बाद Ajinkya Rahane ने दिया बड़ा बयान Photograph: (Google Images)

लखनऊ से मिली हार के बाद कप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) निराश नजर आए. उन्होंने बताया कि यह पिच बल्लेबाजी के परफेक्ट था. लक्ष्य का पीछा किया जा सकता था. लेकिन. लक्ष्य का पिछा करते हुए विकेट गिर जाते हैं. अंत में केकेआर साथ कुछ ऐसा देखने को मिला. शुरुआत अच्छी मिली थी. मैच केकेआर के कंट्रोल में था. मगर, मैच का अंत अच्छे से नहीं कर सके और 4 रन से चूक गए. मैच के बाद रहाणे ने कहा कि,

''यह वास्तव में एक कड़ा मुकाबला था. जैसा कि मैंने टॉस के समय कहा था, विकेट 40 ओवर तक अच्छा रहा. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया.यह एक शानदार मैच था, अंत में हम केवल 4 रन से चूक गए. जब ​​आप 230 से अधिक रनों का पीछा कर रहे होते हैं, तो आप पीछा करते हुए विकेट खो देते हैं. यह पिच बल्लेबाजी के लिए सबसे अच्छे विकेटों में से एक था.

बल्लेबाजों को जमने में थोड़ा समय लगा. हमारे पास जो गेंदबाजी आक्रमण है, हम अपने मध्य-ओवरों को वास्तव में अच्छी तरह से नियंत्रित करते हैं. सुनील (नरेन) गेंद से संघर्ष कर रहे थे. सुनील और वरुण आमतौर पर मध्य ओवरों में हावी रहते हैं, लेकिन आज गेंदबाजों के लिए कठिन समय था.''

रहाणे 61 रनों की पारी टीम के ना सकी किसी काम 

रहाणे 35 गेंदों में खेली 61 रनों की तूफानी पारी 
रहाणे 35 गेंदों में खेली 61 रनों की तूफानी पारी  Photograph: ( Google Image )

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान जिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल में आक्रमाक सोच का परिचय दिया है. लखनऊ के खिलाफ भी रहाणे इस मैच में इसी अप्रोच से बैटिंग करते हुए नजर आए. रहाणे ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली. लेकिन, उनकी पारी टीम किसी काम नहीं आ सकी. क्योंकि. निचले क्रम के बल्लेबाज जीत की दहलीज पार नहीं करा सके.

इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले. वहीं सुनील नारेन ने 13 गेंदों में 30 रन बनाए. जबकि वेंकटेश अय्यर ने 45 रन बनाए. अंत में केकेआर के गुच्छों में विकेट गए. रधुवंशी 5, रमनदीप ने 1 और  आंद्र रसेल ने सिर्फ 7 बनाए. जिसकी वजह से आखिरी 6 ओवर्स में मैच पलड़ा लखनऊ के पक्ष में  झूक गया.

बता दें कि केकेआर आखिरी  30 गेंदों में 66 न रन चाहिए तो रिंकू सिंह ने फाइट की. उन्होंने नाबाद 15 गेंदों में 38 रनों का सहयोग दिया. उन्हें दूसरे छोर से हर्षित राणा का साथ नहीं मिला. जिसकी वजह से केकेआर महज चार रन मैच जीत लिया.

यह भी पढ़े: दर्जी के बेटे का IPL 2025 में कमाल का प्रदर्शन, कोढ़ियों की कीमत पर करोड़ों का बल्लेबाजों को किया  गिरफ्तार

kkr vs lsg IPL 2025 ajinkya rahane Rinku Singh