GT vs RR: यशस्वी केसामने सिराज, तो बटलर को इस खिलाड़ी से है खतरा, यहां देखिए राजस्थान-गुजरात मुकाबले की 3 बड़ी भिड़ंत

Published - 08 Apr 2025, 01:21 PM

GT vs RR 3 key battles
GT vs RR 3 key battles Photograph: (Google Images)

GT vs RR :आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 23वें मैच में 9 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेज़बान गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच मुक़ाबला होगा. शुभमन गिल की कैप्टेंसी में जीटी ने अभी खेले गए मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. 4 में से 3 मैच जीते हैं. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने दो मैच जीते और इतने ही मैच हारे हैं. इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए इस मुकाबले से पहले की बैटल्स (key battles) के बारे में जान लेते हैं.

GT vs RR: जोफ्रा आर्चर को कैसे हैंडल करेंगे शुभमन गिल ?

GT vs RR: जोफ्रा आर्चर को कैसे हैंडल करेंगे शुभमन गिल ?
GT vs RR: जोफ्रा आर्चर को कैसे हैंडल करेंगे शुभमन गिल ? Photograph: (Google Images)

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर राजस्थान टीम की पूरी नजर होगी. क्योंकि, पारी की शुरुआत करने के लिए आते हैं. पॉवर प्ले में धुआंधार तरीके से रन बनाना पसंद करते हैं आसानी से अपना विकेट नहीं देते. एक बार सेट हो जाते हैं तो मैच विनिंग नोक ही खेलते हैं. पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 61 रन बनाए थे.

लेकिन, राजस्थान के खिलाफ गिल के लिए बैटिंग करना आसान होगा. क्योंकि, उनके सामने रफ्तार से सौदागर जोफ्रा आर्चर होंगे जो गिल को मुश्किल में डाल सकते हैं. पंजाब के खिलाप काफी कसी हुई गेंदबाजी की थी. आर्चर ने 23 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. इस मैच में भी कुछ ऐसा ही जलवा दिखाना चाहेंगे.

GT vs RR : यशस्वी जायसवाल को मुश्किल में डाल सकते हैं मिया भाई

बेस्ट वर्सेस बेस्ट देखने को मिल सकता है. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल औरर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. यशस्वी राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत करने आते हैं. शानदार लय में भी दिख रहे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी जायसवाल कुछ बड़ा धमाका करना चाहेंगे.

लेकिन, उनके सामने इस सीजन अभी खेले गए टॉप विकेट टेकर गेंदबाज में से एक मोहम्मद सिराज सामने होंगे. जिन्होंने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 4 मैचों में 9 बल्लेबाजों का शिकार किया है. सिराज ने अभी काफी कंजूसी से रन खर्च किए हैं और नई बॉल के साथ काफी प्रभावित किया, ऐसे में मिया भाई राजस्थान सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज यशस्वी को मुश्किल में डाल सकते हैं.

GT vs RR : बटलर और संदीप के बीच देखने को मिल सकती कड़ी टक्कर

इस लिस्ट में तीसरी बैटल्स (key battles) जिन 2 खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है वो धाकड़ बल्लेबाज डोस बटलर और आईपीएल स्पेशलिस्ट बल्लेबाज संदीप शर्मा के बीच देखने को मिल सकती है. बता दें कि दोनों अपने-अपने खेल में माहिर है. इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर अपनी ताकत के लिए जाने जाते हैं, अपने पूर्व साथी के संदीप शर्मा के खिलाफ खिलाफ खेलेंगे.

बटलर पहले रॉयल्स के लिए एक साथ खेल चुके हैं. मध्य क्रम के ओवर में इन दोनों प्लेयर्स के बीच लड़ाई निर्णायक हो सकती है. बता दें कि संदीप ने पांच पारियों में बटलर को एक बार अपना शिकार बनाया है. क्या दूसरी बार आउट करने सफल हो पाते है या नहीं ये मुकाबले के बाद क्लियर हो जाएंगा.

यह भी पढ़े: बाबर आजम को लेकर हैरतअंगेज खुलासा, होटल में अंधेरी रात होने के बाद करते थे ऐसी मांग, सच्चाई आई सामने

Tagged:

Sandeep Sharma Mohmmad Siraj jos buttler shubman gill IPL 2025 GT vs RR
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.