"42 रन की पारी शतक पर भारी", नीतीश कुमार रेड्डी की ताबड़तोड़ पारी ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) बतौर बल्लेबाज कमाल के नजर आए, जिसके चलते क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Nitish Kumar Reddy (1)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) बतौर बल्लेबाज कमाल के नजर आए। रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अपने बल्ले का जलवा बिखेरा और कंगारू गेंदबाजों पर दबाव बनाया। उनकी तूफ़ानी पारी के बूते टीम इंडिया लगभग 200 रन का स्कोर हासिल करने में कामयाब हुई। नीतीश कुमार रेड्डी की इस पारी से फैंस काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी (Nitish Kumar Reddy) तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए। 

नीतीश कुमार रेड्डी बने संकटमोचक 

6 दिसंबर से शुरू हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने अपने दमदार प्रदर्शन से भारत पर दबाव बनाए रखा। हालांकि, निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए नीतीश कुमार रेड्डी ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर टीम इंडिया की पारी को संभालने की कोशिश की। 77.77 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए उन्होंने 54 गेंदों पर तीन चौकों और तीन ही छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत मेहमान टीम पहली पारी में 180 रन का स्कोर हासिल कर पाई। 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की लगाई क्लास 

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की जसप्रीत बुमराह के साथ 35 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, इस दौरान जस्सी के बल्ले से एक रन भी नहीं निकले। भारतीय युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस काफी प्रभावित नजर आए, जिसकी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी खूब वाहवाही की। बता पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन किया था। उस दौरान वह पहली पारी में 41 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 38 रन बनाए। 

नीतीश कुमार रेड्डी की हुई वाहवाही 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बना है ये भारतीय खिलाड़ी, संन्यास लेकर कर देगा युवा खिलाड़ियों का भला

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर के बाद भारत का कप्तान-उपकप्तान बदलना तय, फिर ये 2 खिलाड़ी संभालेंगे जिम्मेदारी

Nitish Kumar Reddy mitchell starc ind vs aus Border-Gavaskar Series