इशांत शर्मा ने इस टीम को दिया अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय, कहा

Published - 20 May 2020, 05:56 AM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का ऐसा मानना है कि ससेक्स काउंटी से खेलना उनके लिए बेहद फायदेमंद रहा. गौरतलब है कि आईपीएल 2018 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद इशांत अपनी गेंदबाजी पर काम करने के लिए काउंटी खेलने का फैसला किया था.

इशांत शर्मा साथ ही ससेक्स क्रिकेट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी को भी अपनी शानदार गेंदबाजी का श्रेय दिया. उनके अनुसार गिलेस्पी ने उन्हें ऐसे जरुरी सुझाव दिए जिसके चलते वह अपनी गेंदबाजी में सुधर करने में सफल रहे.

हाल में ही जेसन गिलेस्पी ने भी इशांत शर्मा को लेकर कहा था कि काउंटी क्रिकेट खेलते समय इशांत में खुद को लगातार बेहतर करने की भूख थी.

अब 2.0 के नाम से हुए लोकप्रिय

मौजूदा समय में इशांत शर्मा को क्रिकेट के गलियारों में 2.0 के नाम से भी जाना जाने लगा है. आईपीएल फ्रेंचाईजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक लाइव इंस्टाग्राम चैट के दौरान इशांत ने कहा,

“लोग इशांत 2.0 कहते रहते हैं, जिससे यह लगता है कि मैं एक रोबोट हूं! लेकिन 2017 से पहले एक ऐसा समय भी था जब मुझ पर अच्छा प्रदर्शन करने का बहुत दबाव था. मेरी रातो की नींदें मानो उड़ सी गयी थी और मुझे अपनी गेंदबाजी में कोई खुशी नहीं मिली. ससेक्स के साथ मेरे काउंटी कार्यकाल के बाद सब कुछ बदल सा गया था.’’

इंग्लैंड में अच्छा करने के बाद इंग्लैंड की ही बजाई बैंड

ईशांत ने 2018 में ससेक्स के लिए चार प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें उन्होंने 23.06 के शानदार औसत से 15 विकेट झटके. उसी साल इंग्लैंड दौरे पर खेली गयी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान इशांत शर्मा 24.28 की बेहतरीन औसत के साथ सबसे अधिक 18 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. वाकई में काउंटी क्रिकेट खेलने का फल इशांत को टीम इंडिया के लिए मिला.

ईशांत ने 2019 में छह टेस्ट मैचों में 15.56 की शानदार औसत से 25 विकेट झटके और भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे.

दो सालों में आया जबरदस्त बदलाव

पिछले दो सालों से इशांत शर्मा बहुत ही लाजवाब प्रदर्शन कर रहे है. इशांत ने पिछले दो वर्षों में 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 19.14 की शानदार औसत से 71 विकेट लिए हैं और उन्होंने चार पांच विकेट लिए हैं. कुल मिलाकर, इशांत ने 97 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.39 की औसत से 297 विकेट झटके हैं.

Tagged:

टीम इंडिया इशांत शर्मा