इंडिया प्रीमियर लीग 2025 के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस की पहली पसंद होंगे या नहीं? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब जानने के लिए हर कोई काफी बेताब है। बीसीसीआई के नए नियमों के मुताबिक फ्रेंचाइजी पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। जो खिलाड़ी टीम की पहली और चौथी पसंद होगा उसको 18 करोड़ मिलेंगे।
जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव जैसे मुंबई इंडियंस के लिए रिटेन करना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। इस बीच दावा किया जा रहा है कि एमआई हार्दिक पंड्या की जगह 30 वर्षीय खिलाड़ी को अपना पहला रिटेन्शन बना सकती है।
Hardik Pandya नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिलेंगे 18 करोड़
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन शुरू होने से पहले फ्रेंचाईजियों द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। इस बीच जो नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में है वो है हार्दिक पांड्या का। आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के साथ उन्हें ट्रेड किया और टीम की कमान सौंपी।
हालांकि, उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। बतौर खिलाड़ी भी वह फ्लॉप रहे। इसकी वजह से उन पर कई सवाल खड़े किए गए। वहीं, अब क्रिकेट पंडितों का कहना है कि हार्दिक पंड्या आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की पहली पसंद नहीं होंगे।
11 साल से है मुंबई इंडियंस का हिस्सा
दरअसल, हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी ने मुंबई इंडियंस को सलाह दी है कि उनको हार्दिक पंड्या को 18 करोड़ रुपए में रिटेन नहीं करना चाहिए। क्योंकि उनका प्रदर्शन पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या की जगह 30 वर्षीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पहले खिलाड़ी के रुपए में रिटेन कर सकती है।
बीसीसीआई के नए नियमों के मुताबिक जो खिलाड़ी रिटेन्शन के लिए टीम की पहली और चौथी पसंद होगा उसको 18 करोड़ रुपए मिलेंगे। जबकि दूसरे और पांचवें नंबर के खिलाड़ी के खाते में 14 करोड़ जाएंगे। तीसरे रिटेन्शन को 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।
टीम की सुधार सकते हैं हालत
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के मुख्य खिलाड़ी हो सकते हैं। जस्सी के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए नीता अंबानी के स्वामित्व वाली टीम उन्हें रिलीज करने का फैसला नहीं करेगी। पिछले तीन सीजन मुंबई का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में उम्मीद कि जा रही है कि वह आने वाले समय में इस टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह पिछले 11 सीजन से MI के साथ जुड़े हैं। आईपीएल के 133 मैच खेलते हुए उनके हाथ 165 विकेट लगी है।
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे, जानिए कौन जीतेगा रेस
यह भी पढ़ें: IPL में फ्लॉप, इंटरनेशनल में तोप, इन 3 खिलाड़ियों ने आते ही बदल डाली टीम इंडिया की किस्मत