मुंबई इंडियंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2021 के यूएई लेग की बेहतरीन शुरुआत की है। इस जीत से मिले 2 अंकों के साथ CSK अंक तालिका में नंबर-1 पर पहुंच गई है। अब बस 2 जीत और MS Dhoni की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। मुंबई के साथ खेले गए इस मैच के बाद एमएस धोनी ने रितुराज गायकवाड़ और ड्वेन ब्रावो के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और साथ ही रिटायर्ड हर्ट हुए अंबाती रायडू की इंजरी पर अपडेट दी।
गायकवाड़-ब्रावो ने उम्मीद से अच्छा किया प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के दो नायक रहे। पहले रितुराज गायकवाड़, जिन्होंने 88 रनों की नाबाद पारी खेली और उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके अलावा ड्वेन ब्रावो ने पहले 7 गेंदों पर 23 रन की कैमियो इनिंग खेली और फिर 3 विकेट चटकाए और टीम को 20 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान MS Dhoni ने कहा,
"मुझे लगता है कि 30/4 पर, आप बोर्ड पर कुछ सम्मानजनक स्कोर लगाना चाहते हैं और रितुराज और ब्रावो से हमने जो उम्मीद की थी, उन्होंने उससे अच्छा प्रदर्शन किया। हमें 140 तक पहुंचने के लिए असाधारण बल्लेबाजी करनी पड़ी, लेकिन 160 का स्कोर बनाना जबरदस्त था। विकेट शुरुआत में स्लो था। ज्यादातर बल्लेबाज तो विकेट के धीमेपन के चलते आउट हो गए। मैं आठवें या नौवें ओवर तक जाने की कोशिश करता और फिर इसे वहां से तेजी से आगे ले जाता।"
तेज गेंदबाजों के चयन पर दी प्रतिक्रिया
MS Dhoni ने आगे अपने स्टेटमेंट में तेज गेंदबाजों को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया एक कप्तान के लिए गेंदबाज को ओवर सौंपना भी मुश्किल होता है। उन्होंने कहा,
"आप हमेशा सोचते हैं कि आप पहले ही और अधिक हार्ड हो सकते थे, लेकिन विकेट गिरने के साथ, यह एक जोखिम भरा होता है। हमेशा एक आकर्षण का केंद्र होता है कि एक बल्लेबाज अंत तक खेला और दूसरे छोर से अच्छा योगदान देना। यह देने और लेने जैसा है, आपको यह देखने की जरूरत है कि आपके पास कितने तेज गेंदबाज हैं और वे अपने ओवरों को फेंकने में कितना समय लेते हैं। यदि कोई तेज गेंदबाज लंबा रन-अप करता है या बहुत समय बर्बाद करता है, तो यह कप्तानों के लिए मुश्किल होता है। यह स्थिति पर निर्भर करता है।"
अंबाती रायडू की इंजरी पर दी अपडेट
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायडू को एडम मिल्ने की गेंद हाथ में आकर लगी थी, जिसके बाद रायडु मैदान पर दर्द से कराहते नजर आए थे। उन्हें काफी तकलीफ हो रही थी। मैदान पर आए फिजियो के साथ बातचीत व उपचार लेने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए और अंबाती रिटायर्ट हर्ट हुए। मैच जीतने के बाद MS Dhoni ने रायडू की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा,
रायुडू मुस्कुरा रहे थे, जिससे पता चलता है कि उनका हाथ टूटा नहीं है। उसके पास अभी चार दिन हैं और इससे उसे मदद मिलनी चाहिए।