महेंद्र सिंह धोनी ने की पुराने माही से बात, अपनी इस पारी को बताया करियर की बेस्ट इनिंग

author-image
Sonam Gupta
New Update
ms dhoni

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की फैन फॉलोइंग से तो आप सभी वाकिफ होंगे। उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। फिलहाल माही आईपीएल 2021 की तैयारियों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की ट्रेनिंग कैंप में प्रैक्टिस कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ उनका नया विज्ञापन जारी हुआ है, जिसमें वह पुराने माही के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

MS Dhoni ने बताई करियर की बेस्ट इनिंग

ms dhoni

विश्व के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इस वक्त आईपीएल 2021 की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं इस बीच Gulf Oil का नया ब्रेक सामने आया है, जिसमें एमएस धोनी, पुराने लंबे बाल वाले माही के साथ बैठकर करियर के बारे में बातचीत करते दिख रहे हैं।

इस दौरान जब पुराना माही, धोनी से पूछता है कि आपने तो इतने सारे वनडे और टेस्ट मैच खेले हैं, उसमें आपकी फेवरेट इनिंग कौन सी है। इसपर माही जवाब देते हुए कहते हैं कि, "विश्व कप फाइनल, उस मैच को फिनिश करने का मजा ही कुछ और था। 2011, वानखेड़े स्टेडियम। जिसमें तुम्हारी मेहनत के कारण ही वह इनिंग पॉसिबल हो पाई थी।

10 साल हो चुके हैं पूरे

2 अप्रैल यानि आज ही के दिन 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 28 साल बाद दूसरा विश्व कप जीता था। इस मैच में उन्होंने श्रीलंका की टीम को मात दी थी और महेंद्र सिंह धोनी के उस विनिंग छक्के को आज भी भारतीय क्रिकेट फैंस नहीं भुला सके।

कप्तान MS Dhoni ने 79 गेंदों पर 91 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर भारत को उसका दूसरा विश्व कप जिताया था। हालांकि मैच में सबसे अधिक रन गौतम गंभीर (97) बनाए थे। आज इस खास मौके को 10 साल पूरे हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर उस ऐतिहासिक लम्हे को फैंस अलग-अलग तरीकों से याद कर रहे हैं।

आईपीएल 2021 की तैयारियों में जुटी CSK

MS Dhoni

आईपीएल 2020 के खराब सीजन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 की तैयारियों में जुटी हुई है। फ्रेंचाइजी फिलहाल ट्रेनिंग कैंप में है और खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस बार सभी की नजरें कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) पर होंगी, क्योंकि माही का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था।

इसलिए ये उम्मीद की सीएसके और खासकर माही इस आईपीएल सीजन में मजबूत वापसी करेंगे और टूर्नामेंट में अपने चौथे खिताब को जीतने की प्रबल दावेदारी पेश करेंगे।

यहां देखें पूरा वीडियो

आईपीएल महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021