6,6,6,6,6.... गुमनामी की जिंदगी जी रहे इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, टी20 में तिहरा शतक जड़ मचाया कोहराम, टीम इंडिया में कभी नहीं मिला मौका
Published - 18 Apr 2025, 04:16 PM

Table of Contents
Mohit Ahlawat: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें हर दिन कुछ रिकॉर्ड बनते या टूटते हैं। अनिश्चितताओं के इस खेल में खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से कई नई उपलब्धियां हासिल करते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसे पल भी आते हैं जो दर्शकों को अचंभित कर देते हैं। आज हम आपको उस भारतीय क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने वो कारनामा कर दिखाया है जिसके बारे में क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली और विव रिचर्ड्स जैसे धुरंधर बल्लेबाज भी नहीं सोच पाए। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?
Mohit Ahlawat ने रचा इतिहास
किसी भी बल्लेबाज के लिए 20 ओवर के क्रिकेट में शतक बनाना बड़ी बात है। ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है जब इस प्रारूप में किसी खिलाड़ी के बल्ले से सौ से ज्यादा रन निकले। यहां तक कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की संख्या बहुत कम है। यही कारण है कि इस फॉर्म में तिहरे शतक के बारे में सोचना भी प्रशंसकों को मजाक जैसा लगता है। लेकिन भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस असंभव कार्य को कर दिखाया है।
गेंदबाजों की लगाई क्लास
दरअसल, हम बात कर रहे हैं 29 वर्षीय मोहित अहलावत (Mohit Ahlawat) की। 7 फरवरी 2017 को दिल्ली में मावी इलेवन और फ्रेंड्स इलेवन के बीच एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच खेला गया, जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की कुटाई कर रनों का अंबार लगा दिया। मावी इलेवन की ओर से खेलते हुए उन्होंने रौद्र रूप दिखाया और आक्रमक बल्लेबाजी की। इस दौरान उनके बल्ले से 39 छक्के और 14 चौके देखने को मिले। उनके इस प्रदर्शन के सामने फ्रेंड्स इलेवन के गेंदबाज मुंह छिपाते नजर आए। मोहित अहलावत ने महज 21 साल की उम्र में ही टी20 क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने का कारनामा कर दिखाया था।
टीम इंडिया में नहीं बना सका जगह
मोहित अहलावत (Mohit Ahlawat) ने फ्रेंड्स इलेवन के खिलाफ 72 गेंदों का सामना करते हुए 300 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत मावी इलेवन 20 ओवर में 416 रनों का स्कोर हासिल कर पाई। जवाब में फ्रेंड्स ने स्कोरबोर्ड पर 200 रन लगाए और 216 रनों से हार झेली। मोहित अहलावत के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो मौजूदा समय में वह सर्विस टीम के लिए खेलते हैं। लेकिन इससे पहले वह दिल्ली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 14 फर्स्ट क्लास मैच में 386 रन बनाए हैं, जबकि 31 लिस्ट ए में उनके नाम 836 रन दर्ज हैं। 22 टी20 मैच में उनके बल्ले से 492 रन निकले।
Tagged:
Mohit Ahlawat