GT vs DC Prediction: टॉस जीतकर पहले क्या होगा कप्तान का फैसला? पावर प्ले में बनेंगे कितने रन, मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी
Published - 18 Apr 2025, 03:44 PM

Table of Contents
GT vs DC Prediction: शनिवार (19 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। डबल हेडर का पहला मैच अंक तालिका में नंबर दो वाली गुजरात टाइटंस का शीर्ष स्थान वाली दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC Prediction) से होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले वाले मैच में जहां दिल्ली के सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को करारी शिकस्त देकर दो अंक हासिल किए थे, तो वहीं, गुजरात टाइटंस को आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों ही टीमों की नजर इस मैच को जीतकर 2 अंक प्राप्त करने पर होगी। वहीं, चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में पावर प्ले से लेकर जीत प्रतिशत तक किस टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है।
टॉस जीतने वाली टीम करेगी पहले बैटिंग!
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतने वाला कप्तान बिना किसी सोच विचार के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकता है, जिसका मुख्य कारण इसका पिछला रिकॉर्ड है। दरअसल, आईपीएल 2025 (GT vs DC Prediction) में यहां पर अब तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं, दो बार इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया है, तो एक टीम ने यहां पर इसी साल 196 रन बनाए थे। तीनों बार यहां पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
किसके हक में जाएगा पावर प्ले (मैच सिनैरियो)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (GT vs DC Prediction) में अब तक 33 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें खास यह है कि जिस भी टीम ने पावर प्ले में सबसे अधिक रन बनाए हैं उस टीम ने अधिकांश मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं, इस बार भी डीसी और जीटी की नजर पावर प्ले में सबसे अधिक रन बनाने पर होगी। वहीं, अगर इस मैच में गुजरात टाइटंस (GT vs DC Prediction) टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है, तो दिल्ली पावर प्ले में 60 से 70 एक विकेट के नुकसान पर बना सकती है।
वहीं, 20 ओवर में डीसी (GT vs DC Prediction) 210 से 230 रन का आंकड़ा आसानी से पार कर सकती है। वहीं, अगर डीसी टॉस जीतकर पहले गुजरात को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करती है तो ऐसे में गुजरात पावर प्ले में 50 से 55 रन बना सकता है। वहीं, पहली पारी में वह 200 से 220 रन तक पहुंच सकता है। दोनों टीमों के मौजूद फॉर्म को देखते हुए इस मैच में जीटी के जीतने की उम्मीद 40 प्रतिशत है तो डीसी के जीतने की उम्मीद 60 फीसदी है।
कौन होगा रन और विकटों का सरताज
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लाल और काली मिट्टी से बनाया जाता है, जिसके कारण यहां पर शुरुआत में गेंदबाजों का बोलबाला रहता है तो बाद में यहां पर बल्लेबाज अपना कहर बरपाते हैं। मौजूदा फॉर्म को मद्देनजर रखे हो इस मैच में सबसे अधिक विकेट मोहम्मद सिराज हासिल कर सकते हैं। सिराज का प्रदर्शन मौजूदा लीग में काफी धमाकेदार रहा है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि वह डीसी के खिलाफ भी अपनी घातक गेंदबाजों का कहर जारी रखेंगे।
बल्लेबाजी की बात करें तो इस मैच में सबसे अधिक रन दो बल्लेबाज बना सकते हैं। सबसे पहले जीटी (GT vs DC Prediction) के ओपनर साई सुदर्शन की बात करें तो वह 6 पारियों में 329 रन ठोक चुके हैं और ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं। साई डीसी के खिलाफ एक बार फिर बड़ी पारी खेल सकते हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के इन फॉर्म विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी गुजरात के खिलाफ बड़ी पारी खेलने से पीछे नहीं हटेंगे। अगर केएल को इस मैच में पारी की शुरुआत करने का मौका मिलता है, तो ऐसे में वह बल्ले से एक बार फिर बड़ी पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- GT vs DC: दिल्ली के खिलाफ ऐसी होगी शुभमन एंड कंपनी की प्लेइंग-XI, यहां देखें किसे किया बाहर और किसे दिया मौका
Tagged:
IPL 2025 GT vs DC shubman gill axar patel