PSL के दौरान कराची किंग्स के मालिक ने दिया विराट कोहली को दिखाया नीचा, बाबर आजम की तुलना करते हुए दे दिया खून खौलाने वाला बयान
Published - 18 Apr 2025, 01:40 PM

क्रिकेट की दुनिया में इन दिनों भारत में IPL और पाकिस्तान PSL खेली जा रही है. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी (RCB) के लिए खेल रहे हैं. जबकि बाबर आजम कराची किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इस बीच दोनों खिलाड़ी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. PSL के दौरान कराची किंग्स के मालिक ने विराट-बाबर की तुलना कर दी जो कहीं से कहीं तक भी बनती है. चलो कर भी दी तो इतना बढ़ाचढ़ाकर कहने की क्या जरूरत थी. सलमान इकबाल ने ऐसी बात कह दी है जो किसी को भी हजम नहीं होगी बल्कि उनकी इस भारतीय को गुस्सा आ सकता है. चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा ?
बाबर आजम Virat Kohli से बनेंगे बड़े खिलाड़ी
पाकिस्तान में किंग माने जाने वाले बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद पाकिस्तान में खेली जा रही PSL में भी उनका फ्लॉप शो जारी है. कराची किंग्स के लिए 2 मैच खेले हैं. जिसमें पहले मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ खाता तक नहीं खोल सके. जबकि दूसरे मैच में इस्लामाबाद के खिलाफ 1 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. वहीं कराची किंग्स के मालिक ने एक पॉडकॉस्ट के दौरान बाबर आजम के कमबैक पर बात करते हुए कहा,
''मैं आपको बता रहा हूं. मेरे शब्दों को नोट कर लीजिए, जब बाबर आजम फिर से वापसी करेंगे, तो वह विराट कोहली समेत दुनिया के किसी भी दूसरे खिलाड़ी से बड़े खिलाड़ी होंगे. ''
''उनके पास क्लास है, बाबर की तुलना सर विव रिचर्ड्स से होगी''
विव रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स क्रिकेट की दुनिया के बड़े नाम है. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर इन दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार कर लिया है. लेकिन, बाबर आजम (Babar Azam) को अभी बहुत कुछ हासिल करना है. मगर स कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने आगे कहा कि,
''उनकी तुलना गैरी सोबर्स और सर विव रिचर्ड्स जैसे नामों से की जाएगी. उसमें क्लास एलिमेंट है. जब किसी के पास क्लास होती है तो आप उसे बदल नहीं सकते. क्लास स्थायी होती है, स्टाइल हमेशा स्थायी होती है. वह कमबैक करेगा और धमाकेदार कमबैक करेगा.”
यहां देखें वीडियो
Salman Iqbal: "Jab Babar Wapis comeback kare ga na, He will be a bigger player than any other player in the world. He will match with those names such as Gary Sobers and Sir Viv Richards" pic.twitter.com/LqUrSmeMCH
— dablew🔪 (@waqastics) April 17, 2025
Tagged:
karachi kings PSL babar azam Virat Kohli