GT vs DC Preview: अहमदाबाद में होगी GT बनाम DC की जबरदस्त भिड़ंत, कौन सी टीम मारेगी बाजी, यहां जाने मैच से जुड़ी रोचक जानकारी
Published - 18 Apr 2025, 12:27 PM

Table of Contents
GT vs DC Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना शनिवार (19 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC Preview) से भारतीय समयानुसार 3:30 बजे होगा। यह मैच गुजरात के गढ़ अहमदबाद नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। डीसी ने इस सीजन 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 में जीत हासिल की है। वहीं, जीटी ने 6 मैचों में चार जीत हासिल की है। पाइंट्स टेबल की लिस्ट में दिल्ली जहां 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, तो जीटी ने 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई हुई है।
डीसी बनाम जीटी (GT vs DC Preview) के बीच यह मैच बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है क्योंकि जहां एक तरफ दिल्ली के पास केएल राहुल, करुण नायर और अक्षर पटेल जैसे दमदार खिलाड़ी हैं, तो गुजरात के खेमे में साई सुदर्शन, कप्तान गिल और जोस बटलर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है। लेकिन इससे पहले चलिए आपको बताते हैं इस मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अहम जानकारियों के बारे में...।
आखिरी मैच का रिकॉर्ड
पहले बात मेहमान टीम दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC Preview) की जाए तो उन्होंने अपने अंतिम मैच में राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराया था। इस मैच में डीसी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आरआर भी 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन ही बना पाई थी। इसके बाद मैच का परिणाम सुपर ओवर के माध्यम से निकला था। सुपर ओवर में आरआर ने 11 रन बनाए थे, जिसको डीसी ने 4 गेंदों पर 13 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया। वहीं, दूसरी तरफ गुजरात को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
हेड टू हेड में कौन आगे?
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC Preview) की भिड़ंत शुभमन एंड कंपनी से पहली बार होने वाली है। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें तीन बार दिल्ली ने बाजी मारी है, तो दो बार गुजरात टाइटंस को सफलता प्राप्त हुई है। वहीं, जीटी ने दिल्ली के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैचों में गुजरात ने बाजी मारी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि विजय रथ पर सवाल दिल्ली अहमदाबाद का किला फतह करने में कामयाब होगा या फिर उन्हें यहां इस सीजन की दूसरी हार का मुंह देखना पड़ेगा।
पिच और मौसम का मिजाज
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लाल और काली मिट्टी के इस्तेमाल से बनाया जाता है। इस पिच पर शॉट्स खेलना आसान होता है, जबकि बल्लेबाज आसानी से यहां पर अपने शॉट्स को खेल सकते हैं। हालांकि, इस पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को नई से मदद मिलती है, तो बॉल पुरानी होने के बाद स्पिनर अपना प्रभाव मैच में छोड़ सकते हैं। पहली पारी में यहां पर औसतन स्कोर 170 का है। वहीं, दूसरी तरफ मौसम की बात करें, तो यहां पर 19 अप्रैल को काफी गर्मी हो सकती है। दिन में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। वहीं, मैच के दौरान बारिश आने की संभावना न के बराबर है।
खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर
केएल राहुल के सामने होंगे राशिद खान
आईपीएल 2025(GT vs DC Preview) में केएल राहुल का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। वह अपनी टीम के लिए लगातार बल्ले से योगदान दे रहे हैं, जिसके बाद डीसी के फैंस को उम्मीद होगी कि केएल गुजरात टाइटंस के सामने भी धमाकेदार प्रदर्शन करें, लेकिन मिडिल ओवर में उनके सामने राशिद खान बड़ी परेशानी बन सकते हैं। दरअसल, राशिद ने सात पारियों में 3 बार केएल राहुल को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान केएल 47 गेंदों पर मात्र 40 रन ही बना सके हैं।
बटलर को फंसाएंगे कुलदीप यादव
दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC Preview) के अनुभवी चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव अपनी टीम के लिए गेंद से काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ मिडिल ओवर में उनका सामना गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर से हो सकता है। आईपीएल इतिहास में जोस बटलर का सामना कुलदीप यादव से 8 बार हुआ है, जिसमें उन्होंने 49 गेंदों पर 151 के स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाए हैं। हालांकि, इस दौरान कुलदीप ने दो बार बटलर को अपना शिकार भी बनाया है।
मोहम्मद सिराज ढाएंगे गेंदों से कहर
गुजरात टाइटंस के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में काफी धमाकेदार रहा है। सिराज ने गुजरात के लिए पावर प्ले में अब तक सबसे अधिक 7 विकेट चटकाए हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनका सामना डीसी के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक पोरेल से होगा, जिसका पावर प्ले में स्ट्राइक रेट 149.12 का है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार की बाजी किसके हक में जाती है।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर और मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रसिद्ध कृष्णा।
ये भी पढ़ें- कप्तान बनते ही एमएस धोनी का बड़ा फैसला, मुंबई इंडियंस के गेंदबाज की कराई CSK में एंट्री, इस चोटिल खिलाड़ी की लेगा जगह
Tagged:
GT vs DC IPL 2025ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर