GT vs DC: दिल्ली के खिलाफ ऐसी होगी शुभमन एंड कंपनी की प्लेइंग-XI, यहां देखें किसे किया बाहर और किसे दिया मौका

Published - 18 Apr 2025, 01:38 PM

GT vs DC IPL 2025 Match

GT Predicted Playing XI: शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर विराजमान हैं। गिल एंड कंपनी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 6 मुकाबले खेले हैं, जिसके 4 मैचों में उन्हें जीत मिली है, तो दो मैचों में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा है। जीटी इस समय 8 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है, लेकिन उनकी कोशिश दिल्ली के खिलाफ मुकाबला जीतकर एक पायदान ऊपर पहले स्थान पर जगह बनाने की होगी। ऐसे में वह डीसी के सामने अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन (GT Predicted Playing XI) को मैदान पर उतार सकती है क्योंकि इससे पहले वाले मैच में उन्हें एलएसजी के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

ओपनिंग को उठानी होगी जिम्मेदारी

गुजरात टाइटंस (GT Playing XI) के कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने साई सुदर्शन मैदान पर आएंगे। सुदर्शन ने इस सीजन 6 पारियों में 329 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने चार अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। वहीं, कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से इस साल 6 पारियों में 208 रन निकले हैं, जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां भी आई हैं। अगर गुजरात को इन फॉर्म डीसी को अपने गढ़ में हराना है तो उनके सामने विशालकाय स्कोर खड़ा करना होगा, जिसमें कप्तान शुभमन गिल और इन फॉर्म बल्लेबाज साई सुदर्शन में से किसी एक को अंत कर टिककर बड़ी पारी खेलनी होगी।

गुजरात का मजबूत मध्यक्रम डिपार्टमेंट

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों को जहां शुरुआत में कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन परेशान करेंगे, तो उनका मजूबत मध्यक्रम विभाग भी डीसी के गेंदबाजों को खासा परेशानी में डालने वाला है। दरअसल, मिडिल ऑर्डर में इस टीम के पास इंग्लिश अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शेरफेन रदरफोर्ड और पारी का अंत करने के लिए शाहरुख खान जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो न सिर्फ पारी को संभालकर खेल सकते हैं बल्कि समय आने पर तेज गति से रन भी बना सकते हैं।

मोहम्मद सिराज बरपा रहे हैं कहर

गुजरात टाइटंस (GT Predicted Playing XI) के लिए मोहम्मद सिराज पावर प्ले में विरोधी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। सिराज ने आईपीएल 2025 के पावर प्ले में सर्वाधिक 7 विकेट चटकाए हैं, जबकि इसमें उनका साथ अन्य तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और अरशद खान निभा रहे हैं। अगर गुजरात (GT Predicted Playing XI) को डीसी के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी है तो इस रफ्तार एक्सप्रेस तिगड़ी को जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा। वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी साई किशोर के साथ अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान एंड वाशिंगटन सुंदर निभाएंगे। जबकि पार्ट टाइम स्पिनर के तौर पर राहुल तेवतिया और शाहरुख खान भी इसमें अन्य गेंदबाजों का साथ देंगे।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

इम्पैक्ट प्लेयर- शेरफेन रदरफोर्ड

ये भी पढ़ें- GT vs DC Preview: अहमदाबाद में होगी GT बनाम DC की जबरदस्त भिड़ंत, कौन सी टीम मारेगी बाजी, यहां जाने मैच से जुड़ी रोचक जानकारी

ये भी पढ़ें- GT vs DC: अहमदाबाद में होगी मूसलाधार बारिश! या बल्लेबाज करेंगे चौके-छक्कों की बौछार, देखें मौसम और पिच रिपोर्ट

Tagged:

IPL 2025 GT Playing XI GT vs DC
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.