युवा भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर गरजा है। राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी विस्फोटक बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। सोमवार को खेले गए महाराष्ट्र के दूसरे मैच में उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर छाप छोड़ी। ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) की इस शतकीय पारी की बदौलत टीम नौ विकेट से जीत गई।
ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली तूफ़ानी पारी
21 दिसंबर से शुरू हुए विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में शतकों की बरसात हो रही है। अब तक कई बल्लेबाज शतक जड़ चुके हैं। इस कड़ी में महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) का नाम भी जुड़ गया है। 23 दिसंबर को मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादेमी बीकेसी में सर्विसेज़ और महाराष्ट्र के बीच भिड़ंत हुई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मोहित अहलावत की अगुवाई वाली टीम 48 ओवर में 204 रनों में ढेर हो गई। कप्तान की 64 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम सर्विसेज़ ने यह स्कोर हासिल किया।
200 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी महाराष्ट्र टीम ने 20.2 ओवर में ही 205 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर 9 विकेट से मैच पर कब्जा किया। ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) की तूफ़ानी पारी का इस स्कोर में अहम योगदान रहा। छक्के-चौकों की बौछार कर उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड के बल्ले से 74 गेंदों में 148 रन निकले, जिसमें 16 चौके और 11 छक्के शामिल है। उन्होंने 57 गेंदों मे दस चौके और आठ छक्के लगाकर सौ रन का आंकड़ा छू लिया। इसी के साथ युवा बल्लेबाज ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है।
ऋतुराज गायकवाड ने रचा इतिहास!
विजय हज़ारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। इस टूर्नामेंट में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर उन्होंने कई यादगार पारियां खेली है। इसमें वह सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 2 शतक पीछे हैं। वह विजय हज़ारे में 13 शतक लगा चुके हैं। इस मामले में उनसे आगे अंकित बावने है, जो 14 शतक पूरे कर चुके हैं। अगर ऋतुराज गायकवाड के लिस्ट ए करियर की बात की जाए तो 78 पारियों में वह 4279 रन बना चुके हैं, जिसमें 16 शतक और 17 अर्धशतक शामिल है।