IND vs AFG: वापसी के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान, ईशान किशन उपकप्तान, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत D टीम फिक्स!

Published - 16 Dec 2024, 06:48 AM

IND vs AFG (1)

IND vs AFG: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम आगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने वाली है। फरवरी-मार्च में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद भी भारत को कई द्विपक्षीय सीरीज में शिरकत करनी है। इस दौरान उसका अफगानिस्तान से भी सामना होगा। दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारतीय चयनकर्ता IND vs AFG T20 सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकते हैं।

ऋतुराज गायकवाड बन सकते हैं कप्तान

ruturaj gaikwad

साल 2026 में अफगानिस्तान (IND vs AFG) के साथ खेले जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ता ‘डी’ टीम का चयन कर सकते हैं। इस 15 सदस्यीय टीम की कमान युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड के हाथों में सौंपे जाने की संभावनाएं हैं। 27 वर्षीय आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करते हैं।

उनकी अगुवाई में पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। इसके अलावा उन्होंने एशियन गेम्स में भी कप्तानी की थी, जिसमें भारत गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब हुआ। ऐसे में टीम इंडिया मैनेजमेंट ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर यह जिम्मेदारी डालकर उन्हें कप्तान के तौर पर आजमा सकता है।

उपकप्तानी के लिए होगा ईशान किशन का चयन!

पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर वापसी का दावा पेश किया है। दिलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इसके बाद से ही उनके लिए टीम इंडिया की दरवाजे दोबारा से खुलते हुए नजर आ रहे हैं। सिलेक्टर्स उन्हें अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा ईशान किशन उपकप्तान की भूमिका भी निभा सकते हैं।

सीनियर खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

गौरलतब है कि IND vs AFG टी20 सीरीज के लिए भारतीय सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है। क्योंकि इस सीरीज के बाद भारत वेस्टइंडीज के साथ तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा। IND vs WI सीरीज के लिए खिलाड़ियों को तरोताजा रखने के लिए उन्हें भारत बनाम अफगानिस्तान सीरीज में ब्रेक दिया जा सकता है। ऐसे में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इस बीच रजत पाटीदार की भी वापसी हो सकती है, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया।

IND vs AFG टी20 सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है भारत की टीम

ईशान किशन (विकेटकीपर/उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष म्हात्रे, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, यश दयाल, रवि बिश्नोई, अंशुल कंबोज, नमन धीर, साई किशोर, नेहाल वढेरा, रसिख सलाम।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की 47 गेंदों में 61 रन की पारी ने गौतम गंभीर के लाडले का तोड़ा दिल, बंद कर दिए टीम इंडिया के दरवाजे

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के राज में मौज काटने वाले इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन, 32 की उम्र में संन्यास लेने की आई नौबत

Tagged:

Ruturaj Gaikwad ISHAN KISHAN IND vs AFG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.