भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पिछले कुछ महीनों में ना केवल भारतीय क्रिकेट में दबदबा बनाया है, बल्कि विश्व क्रिकेट में भी अपना कद ऊंचा किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिले मौके के बाद से सिराज कदम दर कदम आगे बढ़े हैं और उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। अपनी इस सफलता का श्रेय सिराज ने कप्तान विराट कोहली को दिया है।
Mohammed Siraj ने कोहली को दिया श्रेय
युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जब अपने सपनों को पंख देने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे, तभी नवंबर में उनके पिता का निधन हो गया। मगर मुश्किल वक्त में वह टूटे नहीं बल्कि और पिता को दिया वादा पूरा किया। अब Mohammed Siraj ने खुलासा किया है कि उस कठिन वक्त में कप्तान विराट कोहली ने उन्हें संभाला था। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में मोहम्मद सिराज ने कहा
"ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान मैंने अपने पिता को खो दिया था। मैं टूट चुका था और मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। मैं होटल के कमरे में रो रहा था। इसके बाद विराट भैया ने मुझे संभाला, उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा कि सब ठीक हो जाएगा, हम तुम्हारे साथ खडे़ हैं।"
ऑस्ट्रेलिया डेब्यू के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करने का मौका मिला। जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद शमी को कलाई की चोट के चलते बाहर होना पड़ा था, तब सिराज को खेलने का मौका मिला था और उन्होंने 3 मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाए। इतना ही नहीं जब शमी, बुमराह, उमेश, अश्विन, जडेजा सभी इंजर्ड हो गए, तब Mohammed Siraj ने गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व करते हुए भारत को मुश्किल मैचों में जीत दिलाई थी।
आईपीएल में मचाया धमाल
IPL 2020 में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद ही Mohammed Siraj को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। इसके बाद आईपीएल 2021 में भी सिराज ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 7 मैचों में 6 विकेट चटकाए। आपको विकेट कम नजर आ रहे होंगे, मगर सिराज ने बहुत ही प्रभावशाली गेंदबाजी की और डेथ ओवर्स में आरसीबी की गेंदबाजी को मजबूती दी है।