RCB-IPL 2021
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL 2021 का सीजन जारी है अब तक इस सीजन के 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस साल जहां कुछ टीमों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है तो वहीं कई टीमों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस किया है. इनमें से एक नाम आरसीबी (RCB) टीम का भी रहा है. जिसने इस सीजन में अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से विराट टीम को कुल 5 मैचों में जीत हासिल हुई है. जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

इसका बड़ा मीडिल ऑर्डर का फेल होना रहा है. अंक तालिका में टीम भले ही पहले स्थान पर पहुंच चुकी है लेकिन इसके बाद भी टीम में तीन बड़ी समस्या है जिसका समाधान प्लेऑफ के आने से पहले ही टीम के लिए निकालना बेहद जरूरी होगा. नहीं तो फ्रेंचाइजी के ट्रॉफी जीतने का सपना टूट सकता है.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की रही बड़ी समस्या

RCB

इस लिस्ट में टीम की पहली समस्या के बारे में बात करें तो वो तीसरे नंबर की बल्लेबाजी रही है. किसी भी टीम के लिए ओपनिंग जोड़ी के साथ नंबर तीन की भी बल्लेबाजी भी खास महत्व रखती है. क्योंकि शुरूआत अच्छी होने के बाद अगर तीसरे नंबर की बल्लेबाजी भी फेल हो जाए तो टीम के लिए समस्या खड़ी हो जाती है. ऐसा ही कुछ आरसीबी (RCB) की टीम में भी देखने को मिल रहा है. अब तक विराट टीम की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का क्रम लगातार बदलता रहा है.

यहां तक इस नंबर पर किसी भी एक खिलाड़ी को टीम मैनेजमेंट ने सेट नहीं किया है. पहले वाशिंगटन सुंदर और अब इस स्थान पर रजत पाटीदार उतारे जा रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ी इस नंबर पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. यहां तक कि इस नंबर पर भी टीम के लिए शुरूआत बेहद धीमी रही है. ऐसे में टीम को किसी एक खिलाड़ी पर इस पोजिशन के लिए भरोसा जताना होगा और इस समस्या को सुलझाना होगा. विकल्प के तौर पर इस नंबर पर सचिन बेबी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और के.एस. भरत को देखा जा सकता है.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse