पुणे में मोहम्मद शमी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने को हैं तैयार, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया 8वें खूंखार तेज गेंदबाज

Published - 30 Jan 2025, 11:20 AM

Mohammed Shami

मंगलवार को इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया था, जिसके लिए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। इस मैच के जरिए उन्होंने लगभग एक साल के बाद अंतरराष्ट्रीय में वापसी की। वहीं, अब पुणे टी20 मैच से पहले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। अगले मुकाबले में नाम एक खास उपलब्धि हासिल हो सकती है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा…

मोहम्मद शमी के नाम दर्ज हो सकती है खास उपलब्धि

mohammed shami vs ENG 2nd T20I

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज जारी है, जिसका चौथा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। 31 जनवरी को पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमें इस मैच के लिए भिड़ेगी। इस भिड़ंत से पहले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए खुशखबरी आई है। दरअसल, इस मुकाबले में वह एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। अगर मोहम्मद शमी दो विकेट झटक देते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लेंगे। इसी के साथ उनकी अनिल कुंबले, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन वाले ऐलीट में एंट्री हो जाएगी।

बनेगे ऐसा करने वाले आठवें गेंदबाज

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से पहले टीम इंडिया के कई धाकड़ गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 450 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। यह उपलब्धि अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, कपिल देव, रवींद्र जड़ेजा, जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के नाम दर्ज हुई। ये गेंदबाज अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में क्रमशः 953, 765, 707, 687, 597, 597 और 551 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं, अब अगर पुणे में मोहम्मद शमी दो सफलताएं हासिल कर लेते हैं तो वह यह करने वाले आठवें गेंदबाज बन जाएंगे।

राजकोट में हुए थे फ्लॉप

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का राजकोट में खेले गए तीसरे मुकाबले में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। मैच में वह तीन ओवर ही डाल पाए थे। इस दौरान 25 रन लुटाते हुए उन्होंने कोई भी सफलताएं हासिल नहीं की, जिसके चलते उनके इकॉनमी रेट 8.25 का रहा था। बता दें कि मोहम्मद शमी लगभग तीन सालों के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते नजर आए। उनसे इस मैच में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन उन्होंने फ्लॉप प्रदर्शन कर सभी को निराश किया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6..... पाकिस्तान के 150 किलो के बल्लेबाज का धमाका, वनडे में 206 रन ठोककर 19 चौके और 14 छक्कों से मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: संन्यास लेने के 4 साल बाद एबी डी विलियर्स ने मारा यू-टर्न, अब इस टूर्नामेंट में खेलने का किया फैसला

Tagged:

indian cricket team team india Ind vs Eng Mohammed Shami
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर