चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की लुटिया डुबोएंगे ये 3 खिलाड़ी, हार में निभाएंगे विलेन की सबसे बड़ी भूमिका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है। टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी से बांग्लादेश से होने वाला है। लेकिन, जिस तरह से खिलाड़ियों का प्रदर्शन है उसे देखते हुए ऐसे लग रहा है कि ये 3 खिलाड़ी भारत के हार का विलेन....
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है। टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी से बांग्लादेश से होने वाला है। ICC इवेंट के लिए भारत की टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। इस दौरान टीम इंडिया के स्क्वॉड में 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके कारण टूर्नामेंट में भारत हार भी सकता है। इसका सबसे बड़ा कारणा इन तीनों खिलाड़ियों का हालिया फ्लॉप प्रदर्शन है। अगर इन प्लेयर्स का यही हाल रहा तो टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हार का सबसे बड़ा विलेन बनने वाले हैं।
Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया को हरवा सकते हैं ये तीन खिलाड़ी
रोहित शर्मा
टी20 में फिर हुई Rohit Sharma की वापसी, बनाए गए टीम के कप्तान Photograph: (Google Images)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे में 5 पारियों में 6 की खराब औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं। इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 3 और 28 रन बनाए। आंकड़े बता रहे हैं कि रोहित सबसे खराब फॉर्म में हैं। लेकिन इसके बावजूद उनका चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए प्लेइंग 11 में खेलना तय है। क्योंकि सबसे पहले तो वह कप्तान हैं और भारत के सीनियर बल्लेबाज हैं। ऐसे में 37 वर्षीय खिलाड़ी को लेकर काफी टेंशन है।
मोहम्मद शमी
Mohammed Shami 19 फरवरी को खेल सकते हैं आखिरी मैच Photograph: (Google Image)
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लंबे समय के बाद टीम इंडिया में लौटे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। उम्मीद थी कि वापसी के बाद शमी अपनी धारदार गेंदबाजी से सबको चौंका देंगे। लेकिन वह वापसी मैच में फ्लॉप रहे हैं। उनकी गेंदबाजी इतनी खराब रही कि उन्हें सिर्फ 3 ओवर गेंदबाजी करने को दिए गए, जिसमें उन्होंने 25 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। साथ ही उनकी गेंदबाजी में पहले जैसी गुणवत्ता भी नहीं दिखी, जो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिहाज से टीम इंडिया के लिए टेंशन की बात है।
केएल राहुल
केएल राहुल (KL rahul) वनडे में भारत के लिए काफी भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले उनकी हालिया फॉर्म टेंशन बढ़ाने वाली है। क्योंकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी वे फ्लॉप रहे थे। उसके बाद रणजी ट्रॉफी मैचों में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की 10 पारियों में 30 की औसत से 276 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 84 रन है। रणजी में राहुल हरियाणा के खिलाफ 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।