"पेशावर आ जाओ", मोहम्मद रिज़वान ने भारतीय फैस को बुलाया पाकिस्तान, चौंकाने वाली है वजह
Published - 19 Oct 2022, 03:02 PM

Mohammad Rizwan: ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज़ हो चुका है. जिसमें सुपर 12 में क्वालीफाई करने के लिए टीमें अपना शत प्रतिशत दे रही हैं. वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करेगी. ऐसे में दोनों टीमें इस महा मुकाबले के लिए जमकर अभ्यास कर रही हैं.
पाकिस्तान इस समय ब्रिस्बेन में है और वहीं प्रैक्टिस कर रहे हैं. जहां पर फैंस आसानी से खिलाड़ियों तक पहुंच सकते हैं. ऐसे में पाक टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान नेट्स में अभ्यास कर रहे थे तो एक भारतीय फैन वहां पहुंच गया और उन्होंने रिज़वान के सामने अजीबोगरीब ख्वाहिश रखी. जिसका जवाब रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने कुछ इस तरह दिया.
"पेशावर आ जाओ"- Mohammad Rizwan
दरअसल, ब्रिस्बेन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रेक्टिस सेशन देखने एक भारतीय फैन पहुंच गया. जब उन्होंने देखा कि नेट्स में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान बल्लेबाज़ी कर रहे हैं तो, वह रिज़वान के सामने अपनी दिल्ही ख्वाहिश को रखने से खुद को नहीं रोक पाए. ऐसे में उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी से पूछ ही लिया कि,
"मैं डालू लेग स्पिन?"
रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने पहले तो फैन की इस बात को नज़रअंदाज़ कर दिया और खेलने में मशरूफ हो गए. लेकिन जब इस भारतीय फैन ने फिर लेग स्पिन डालने की बात कही तो मोहम्मद रिज़वान ने कहा,
"पेशावर आ जाओ"
"भाई मैं तो इंडिया से हूं"
जब पाकिस्तान टीम के 30 वर्षीय मोहम्मद रिज़वान ने भारतीय फैन से कहा कि अगर उन्हें लेग स्पिन डालनी है, तो उन्हें पेशावर आना पड़ेगा. तब उसका जवाब भी भारतीय फैन ने बहुत अनोखे अंदाज़ में दिया. फैन ने हंसते हुए रिज़वान से कहा कि,
"भाई मैं तो इंडिया से हूं"
वहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. बता दें कि ये वीडियो पाक टीवी नाम के एक यूट्यूब चैनल ने शेयर किया था. भारत-पाकिस्तान 23 अक्टूबर को होने वाले बड़े मुकाबले से पहले वॉर्म अप मैच खेल रही हैं और विश्वकप के लिए कड़ी मेहनत भी कर रही हैं.
Tagged:
indian cricket team Pakistan Cricket Team Mohammad Rizwan ind vs pak 2022 ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022