वर्ल्ड कप 2024 में अचानक हुई इस स्टार खिलाड़ी के बेटे की एंट्री, सेटिंग से बना ली टीम में जगह!

author-image
Nishant Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 में अचानक हुई इस स्टार खिलाड़ी के बेटे की एंट्री, सेटिंग से बना ली टीम में जगह!

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से खेला जाना है. यह आईसीसी टूर्नामेंट अमेरिका और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टूर्नामेंट में इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं.यह पहली बार होगा इन 20 में से एक टीम में जब पिता और पुत्र की जोड़ी एक साथ खेलती नजर आएगी. हाल ही में पिता और बेटे की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये टीम और कैसी है ये बाप-बेटे की जोड़ी .

T20 World Cup 2024 में खेल सकती है ये पिता-पुत्र की जोड़ी!

Mohammad Nabi

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पिता और बेटे की जोड़ी नजर आने वाली है. ये कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद नबी और उनके बेटे हसन इशाखिल हैं. मालूम हो कि इस वक्त अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो चुका है. टूर्नामेंट के 15वें संस्करण में कई ऐसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनका क्रिकेट से पुराना नाता है. इसी बीच अफगानिस्तान की सीनियर टीम के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के बेटे हसन इशाखिल को अफगान अंडर-19 टीम में जगह मिली है.

हसन इसाखिल ओपनर बल्लेबाज

Hassan Eisakhil

हसन इसाखिल अंडर-19 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे. नबी फिलहाल अफगानिस्तान टीम में हैं. वहीं उनके बेटे हसन अफगानिस्तान के उभरते हुए ओपनर हैं, टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में अगर वह इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें जल्द ही सीनियर टीम में शामिल किया जा सकता है. हालांकि, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि वह पिता नबी के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलेंगे या नहीं.

हसन इसाखिल अफगानिस्तान की सीनियर टीम में जगह बना सकते

हालाँकि, आपको बता दें कि अगर हसन इसाखिल अंडर 19 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाने में सफल रहे . तो वह जल्द ही अफगानिस्तान की सीनियर टीम से जुड़ेंगे. नूर अहमद के उदाहरण से इस बात को समझ सकते हैं. आपको बता दें कि नूर महज 19 साल के है और अफगानिस्तान के लिए 11 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.

सिर्फ नूर ही नहीं बल्कि कई ऐसे अफगान क्रिकेटर हैं, जो छोटी उम्र से ही अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि अगर हसन अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वह अपने देश की राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें : केएल राहुल की T20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह हुई पक्की! सिर्फ करना होगा ये छोटा सा काम

mohammad nabi T20 World Cup 2024