KL Rahul की T20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह हुई पक्की! सिर्फ करना होगा ये छोटा सा काम
KL Rahul की T20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह हुई पक्की! सिर्फ करना होगा ये छोटा सा काम

KL Rahul: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से खेला जाना है. यह आईसीसी टूर्नामेंट अमेरिका और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. फैंस के बीच इस बात की चर्चा है कि इस टूर्नामेंट के लिए किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिलेगी. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ियों को मौका मिलना तय है.

लेकिन कुछ जगहों पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. खासकर विकेटकीपर की जगह सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है. क्योंकि एक जगह के लिए तीन-तीन उम्मीदवार हैं. लेकिन इनमें से केएल राहुल (KL Rahul) विकेटकीपर के तौर पर टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हो सकते हैं. हालाँकि, टीम की पहली पसंद बनने के लिए उन्हें एक काम करना होगा।

KL Rahul को इस भूमिका के लिए जगह मिलना मुश्किल

केएल राहुल की T20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह हुई पक्की! सिर्फ करना होगा ये छोटा सा काम

मालूम हो कि केएल राहुल (KL Rahul) टी20 क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं. लेकिन इस बार उनका इस पद पर जगह पाना पहाड़ तोड़ने जितना मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया के पास इस पद पर करीब पांच खिलाड़ी हैं. इनमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है. इन पांचों में से रोहित का ओपनर बनना तय है, जबकि गिल और यशस्वी अन्य ओपनर हो सकते हैं. इसके अलावा दूसरों को मौका मिलना मुश्किल है.’

इन खिलाड़ियों ने नहीं छोड़ा कोई खास प्रभाव

केएल राहुल की T20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह हुई पक्की! सिर्फ करना होगा ये छोटा सा काम

ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) को बतौर ओपनर मौका मिलना मुश्किल है. लेकिन वह मध्यक्रम के विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह बना सकते हैं. आपको बता दें कि फिलहाल इशान किशन, संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर आजमाया जा रहा है.

लेकिन तीनों ही खिलाड़ी अभी तक इस भूमिका में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. मध्यक्रम में जितेश ने तेज गति रन जरूर बनाए हैं लेकिन निरंतरना उनके लिए चुनौती बनी हुई है. ऐसे में जब ये खिलाड़ी बतौर विकेटकीपर फ्लॉप हो रहे हैं तो केएल राहुल को आजमाया जा सकता है.

KL Rahul को आईपीएल में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी होगी

केएल राहुल (KL Rahul) को आगामी आईपीएल में ओपनर बल्लेबाज की जगह छोड़कर मध्यक्रम बल्लेबाज की भूमिका निभानी होगी. कुछ समय पहले मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि राहुल आगामी आईपीएल में मध्यक्रम के विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं.

अगर ऐसा होता है और राहुल इस दौरान अच्छा खेल दिखाते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह जरूर बना लेंगे. आपको बता दें कि आईपीएल करियर के शुरुआती दिनों में राहुल मध्य क्रम बल्लेबाज के रूप में खेलते थे. ऐसे में वह एक बार फिर इस रोल में वापसी करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 6,6,4,4,4… ऋषभ पंत के भाई का रणजी में धमाल, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक काटा बवाल, IPL में भी आएगा नजर