इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज हो चुका है। अब तक कई रिकॉर्ड बन चुके हैं, तो कई टूट भी चुके हैं। दरअसल, फटाफट फॉर्मेट वाले इस खेल की खासियत ही यही है कि यहां गेंद व बल्ले के बीच जंग छिड़ते ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लग जाती है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मंगलवार को चेन्नई में खेले जाने वाले मैच के उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो बन सकते हैं।
MI vs KKR के मैच में बन सतके हैं ये 8 रिकॉर्ड्स
1- विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड यदि केकेआर के खिलाफ 3 चौके लगाते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 200 चौके पूरे कर लेंगे।
2- सुनील नारायण आईपीएल में अब तक 6 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं। यदि मुंबई के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है और वह एक और 4 विकेट हॉल लेते हैं। तो वह लसिथ मलिंगा के 6 फोर विकेट हॉल को पीछे छोड़ देंगे और आईपीएल में सबसे ज्यादा फोर विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
3- केकेआर के बल्लेबाज करुण नायर अगर इस मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं और 20 रन बनाते हैं, तो वह अपने आईपीएल करियर के 1500 रन पूरे कर लेंगे। वह आईपीएल में 1500 रन पूरे करने वाले 54वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
4- क्विंटन डी कॉक अगर इस मैच में 61 रन बनाते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे। वह आईपीएल में 2000 रन बनाने वाले 39वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
5- कीरोन पोलार्ड अगर इस मैच में 2 छक्के लगाते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले छठवें बल्लेबाज बन जाएंगे।
6- MI और केकेआर के बीच अब तक 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 21 मैच मुंबई व 6 मैच केकेआर ने जीते हैं। अब इस मैच को जीतकर मुंबई केकेआर के खिलाफ 22वीं जीत दर्ज कर सकती है और वहीं केकेआर 7वीं जीत दर्ज कर सकती है।
7- रोहित शर्मा के पास इस मैच में विराट कोहली और सुरेश रैना को पीछे छोड़ने का मौका है। रोहित, विराट और रैना ने अब तक आईपीएल में 39 बार अर्धशतक बनाए हैं। यदि रोहित अर्धशतक लगाते हैं, तो वह टूर्नामेंट में विराट-रैना को पीछे छोड़ देंगे।
8- क्रुनाल पांड्या यदि इस मैच में 3 विकेट हासिल करते हैं, तो वह आईपीएल में 50 विकेट पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले वह 52वें गेंदबाज बन जाएंगे।