पांचवें आईपीएल खिताब जीतने के बाद पोलार्ड, रोबिन, सूर्यकुमार और कुल्टर नाइल ने बताया दिल का हाल

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस

author-image
jr. Staff
New Update

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करके दिल्ली की टीम को 5 विकेट से हरा दिया और अपने नाम आईपीएल का पांचवां खिताब अपने नाम किया. जिसके बाद टीम के कुछ खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ में कही ये बात.

रोहित के लिए त्याग दिया अपना विकेट

IPL 2020: Suryakumar on Rohit's Game Plan on Bigger Grounds in UAE - Yahoo! Cricket.

मुंबई इंडियंस की टीम के लिए संकट मोचन कहे जाने वाले फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा के विकेट के सामने अपना विकेट त्याग दिया. जिसके बाद उन्होंने मैच के बाद कहा कि

"यह एक अद्भुत एहसास है. यहां आने से पहले हमने टीम की बैठकों में बातचीत की थी कि हमने विषय वर्षों में टूर्नामेंट जीतें हैं और अब हम उस जिन्न को तोड़ना होगा और इतिहास बनाना होगा. मुझे ख़ुशी है कि हम ऐसा करने में कामयाब भी रहे हैं."

"बैक रूम में सपोर्ट स्टाफ पूरे समय अद्भुत रहे हैं. तैयारी, प्रतिक्रिया और दिनचर्या बहुत महत्वपूर्ण हैं और उन्होंने सिर्फ एक ही बात कही है. हम इस सब का ध्यान रखेंगे और आप बस वहां जाएं, अपने आप को व्यक्त करें, बस आनंद लें और जो आप करने हैं वह सबसे अच्छा है. रोहित शर्मा उस समय बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, इसलिए उनके लिए मुझे अपना विकेट त्यागने में कोई दिक्कत नहीं थी."

मुंबई इंडियंस सबसे अच्छी टीम

IPL 2020, KKR Vs MI: Kieron Pollard Becomes First Mumbai Indians Player To Play 150 Indian Premier League Matches

जीत के बाद बोले टीम के धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने कहा कि

"यह एक शानदार अहसास है, बहुत मायने रखता है. पांचवीं ट्रॉफी मेरे लिए यहाँ 11 साल से हैं. हमारे पास एक शांत उत्सव है. ट्रॉफी की मात्रा, प्रतिभा की मात्रा इस टीम में काफी है. आप अख सकते है कि मुंबई इंडियंस सबसे अच्छी टीम है. सपोर्ट स्टाफ जो कहता है हम वहीं करने का प्रयास करते हैं. ड्वेन ब्रावो अब आप मेरे पीछे हैं ( टी20 खिताबों की संख्या के बारे में ), मुझे यह बात कैमरे पर कहनी है."

ईशान किशन निकट भविष्य में होंगे भारतीय टीम का हिस्सा होंगे

Robin singh during match 20 of season 13 of the Dream 11 Indian Premier League (IPL) between the Mumbai Indians and the Rajasthan Royals at the Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi in

मुंबई इंडियंस के असिस्टेंट कोच रॉबिन सिंह ने कहा कि

"पर्दे के पीछे रहना और मैदान पर कुछ बेहतरीन लोगों के प्रदर्शन पर योगदान देना हमेशा अच्छा होता है. ईशान किशन का कद बड़ा हो गया हैं, उनके अच्छे होने की कामना करते हैं और मुझे पूरा यकीन है कि वह निकट भविष्य में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे."

पहली बार विजेता के रूप में अपने आप काफी अच्छा लगा

Nathan Coulter-Nile Photos - Get Nathan's Latest Images | ESPNcricinfo.com

नाथन कुल्टर नाइल ने जीत के बाद कहा कि

"पहली बार विजेता के रूप में अच्छा लगा. शुरुआत में जेम्स पेंटिसन ने सुंदर गेंदबाजी की, इसलिए मुझे किनारे पर बैठकर और मौके का इंतजार करने में ख़ुशी हुई, टूर्नामेंट के अंत में मैं भी अच्छा प्रदर्शन कर दिया, इस बात की मुझे ख़ुशी है."

ईशान किशन सूर्यकुमार यादव कीरोन पोलार्ड