भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) का क्रिकेट करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है। इसके चलते वह काबिलियत होने के बावजूद टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। उनकी लगातार इंजरी के कारण चयनकर्ताओं को उन्हें चुनने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। वहीं, अब एक और भारतीय खिलाड़ी का दीपक चाहर के जैसा हाल होता नजर आ रहा है। चोटिल होने की वजह से इस गेंदबाज ने टीम में जगह बनाने के कई मौके खो दिए हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी...
टीम इंडिया का दूसरा दीपक चाहर बनकर रह जाएगा ये खिलाड़ी!
25 अक्टूबर को बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली चार मैच की टी20 सीरीज और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस दौरान नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, यश दयाल, अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। लेकिन युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव का नाम इन दोनों सीरीज में से किसी में भी नजर नहीं आया। उन्हें ट्रैवलिंग रिजर्व तक में शामिल नहीं किया गया। दरअसल, बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में जानकारी दी कि चोट के कारण मयंक यादव को इन दोनों सीरीज से दूर रखा है।
इस अहम सीरीज से कटा पत्ता
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए तीन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला है। नीतीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन और हर्षित राणा टेस्ट में जगह बनाने में सफल रहे। वहीं, मयंक यादव को चोट के कारण इस अहम सीरीज से बाहर कर दिया गया। जबकि कुछ दिन पहले तक उनको लेकर काफी चर्चा हो रही थी। उम्मीद थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना जा सकता है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मयंक यादव को इंजर्ड होने की वजह से ड्रॉप होना पड़ा।
इंजरी की वजह से खत्म हो सकता है करियर
भारत के जिम्बाब्वे दौरे पर जाने से पहले मयंक यादव चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि अगर उनके इंजर्ड होने का सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो उनकी हालत दीपक चाहर जैसी हो जाएगी। खराब फिटनेस की वजह से वह दिसबर 2023 के बाद से भारत के लिए कोई भी मैच नहीं खेल पाए हैं। मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह ने कातिलाना गेंदबाजी कर दीपक चाहर की कमी को पूरा कर दिया है। इसलिए अगर मयंक यादव को टीम में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान देना होगा।
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma की जगह बचाने के लिए BCCI ने चली ऐसी चाल, अब कोई नहीं उठाएगा कप्तान पर सवाल