रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए तैयार हुआ ये खूंखार बल्लेबाज, 41 की औसत से बनाता है रन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ समय से अपने संन्यास को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। मेलबर्न टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें सामने आ रही हैं। खराब फॉर्म के कारण उन्हें सिडनी टेस्ट मैच से...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ समय से अपने संन्यास को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। मेलबर्न टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें सामने आ रही हैं। खराब फॉर्म के कारण उन्हें सिडनी टेस्ट मैच से भी बाहर कर दिया गया है। इस बीच भारत में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में एक बल्लेबाज ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह के दावेदार के रूप में पेश किया है।

रोहित शर्मा कर सकते हैं संन्यास का ऐलान  

Rohit Sharma Test Match

3 जनवरी से सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर बड़ा फैसला किया। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस मैच के खत्म होने के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे।

दरअसल, मेलबर्न टेस्ट के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का मन बना चुके हैं। अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता है तो वो इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे।  

यह खिलाड़ी ले सकता है 

अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर देते हैं तो मयंक अग्रवाल टीम इंडिया में उनकी जगह ले सकते हैं। पिछले कुछ समय में 33 वर्षीय बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। तीनों प्रारूपों में उनका बल्ला जमकर गरजा है।

इस वक्त वह विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 खेल रहे हैं, जिसमें वह धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। कर्नाटक की ओर से खेलते हुए उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है। बैक टू बैक तीन शतक जड़ने के बाद मयंक अग्रवाल ने सौराष्ट्र के साथ खेले गए मैच में अर्धशतक जड़ा है। 

लगातार तीन शतक जड़ मचाई सनसनी 

3 जनवरी को अहमदाबाद के एडीएसए रैलवेस क्रिकेट ग्राउंड में कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चयन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 349 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए।

इस दौरान कप्तान मयंक अग्रवाल ने गेंदबाजों की धुनाई कर 65 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाए। इससे पहले हैदराबाद, अरुणाचल प्रदेश और पंजाब के साथ खेले गए मैच में मयंक अग्रवाल ने क्रमशः 124 रन, 100 रन और 139 रन का योगदान दिया। इस प्रर्दशन को देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि उन्हें टेस्ट टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह शामिल किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स की लगी लॉटरी, IPL 2025 से पहले प्रीति जिंटा को इस 4 करोड़ी खिलाड़ी ने किया खुश, पिछली 3 पारी में ठोके 3 शतक

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर होने वाली है चेतेश्वर पुजारा की एंट्री, रोहित-शुभमन नहीं इस खिलाड़ी की खाने वाले हैं जगह

Mayank Agarawal ind vs aus Rohit Sharma