सिडनी में मौका मिलते ही विराट कोहली के चहेते ने कटाई नाक, कंगारू गेंदबाजों को देखते ही फूले हाथ-पांव, विकेट देकर हुआ फुर्र
कप्तान रोहित शर्मा को बाहर कर विराट कोहली (Virat Kohli) के करीबी माने जाने वाले खिलाड़ी को एकदश का हिस्सा बनाया. जिसने अपनी खराब बल्लेबाजी से टीम इंडिया की लुटिया डूबो दी...
Virat Kohli: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत की प्लेइं-11 में बड़ा बदलाव देखने को मिला. खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान ने टीम की जीत के खातिर अपने आप को ड्रॉप करने का फैसला लिया. ऐसा 1975 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि कप्तान स्क्वाड का हिस्सा और प्लेइंग-11 का हिस्सा ना बने.
खैर! रोहित शर्मा को बाहर कर विराट कोहली (Virat Kohli) के करीबी माने जाने वाले खिलाड़ी को एकादश का हिस्सा बनाया. जिसने फैंस ही नहीं टीम मैनेजमेंट का भी दिल तोड़ दिया और वह खिलाड़ी मात्र 20 रन बनाकर आउट हो गया. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में....
रोहित शर्मा की जगह Virat Kohli के चहेते को मिली है जगह
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी खराब बल्लेबाजी की वजह से आलोचकों के निशाने पर बने हुए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट खेले. जिनकी 6 पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना सके. जिसके बाद उनके ऊपर बाहर किए जाने का दबाब बढ़ता चला जा रहा था. यही वजह सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा ने कप्तान होते हुए अपने आप को ड्रॉप करने का फैसला लिया. हालांकि, इसके पीछे उनका खराब प्रदर्शन रहा है. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) के करीबी माने जाने वाले युवा खिलाडी को शुभमन गिल (Shubman Gill) को चुना.
सिडनी टेस्ट में Shubman Gill नहीं भुना सके मौका
भारत को सीरीज बचाने के लिए सिडनी टेस्ट हर हाल में जीतना ही होगा नहीं तो भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार का मुंह देखना पड़ सकता है. भारत ने आखिरी टेस्ट को जीतने के लिए प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव किए. कप्तान रोहित शमा, और आकाश दीप को बाहर किया गया. जबकि इन दोनों खिलाड़ियों की जगह शुभमन गिल और प्रसिद्ध कृष्णा को एकादश में शामिल किया गया.
लेकिन, इस मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह चुने गए शुभमन इस अवसर पर खरा नहीं उतर सके और गिल 64 गेंदों में 20 रन बनाकर नाथन लॉयन का शिकार हो गए. इससे पहले शुभमन गिल ने पर्थ और ब्रिसबेन टेस्ट में शामिल किया था जहां उनके बल्ले से 31, 28, और 1 रन ही बना पाए.
1975 के बाद कप्तान प्लेइंग-11 से हुआ बाहर
सिडनी टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप किया जाना क्रिकेट प्रेमियों के समझ से परे हैं. क्योंकि, रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाजी के साथ साथ एक बेहतरीन कप्तान भी है. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कप्तान को सिडनी टेस्ट से बाहर किया जा सकता है. बता दें कि भारत की क्रिकेट हिस्ट्री में 1975 के बाद ऐसा देखने को मिला. करीब पचास सालो के बाद ऐसा देखने को मिला. रोहित ऐसा करने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले 1975 में ऑफ स्पिनर वेंकटराघवन को भी पहले टेस्ट में कप्तानी के बाद दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था.