पंजाब किंग्स की लगी लॉटरी, IPL 2025 से पहले प्रीति जिंटा को इस 4 करोड़ी खिलाड़ी ने किया खुश, पिछली 3 पारी में ठोके 3 शतक

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की मालिकाना हक वाली टीम के लिए आईपीएल 2025 से पहले बड़ी खुशखबरी आ गई है। एक्ट्रेस ने जिस खिलाड़ी को 4 करोड़ की कीमत देकर रिटेन किया है वो हर मैच में शतक ठोक रहा है.....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Preity Zinta, Punjab Kings , Prabhsimran Singh,  vijay hazare trophy

Preity Zinta: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स सबसे ज्यादा पर्स वैल्यू के साथ मैदान में उतरी थी। इस दौरान उन्होंने सबसे महंगे श्रेयस अय्यर को खरीदा, जो 26.75 करोड़ की कीमत पर टीम में आए। ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली टीम ने एक मैच विनर खिलाड़ी को रिटेन किया, जो आगामी सीजन में पंजाब के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकता है। ऐसा इस खिलाड़ी की हालिया फॉर्म को देखकर कहा जा रहा है। ये मैच विनर आईपीएल 2025 से पहले हर मैच में शतक ठोक रहा है।

Preity Zinta के 4 करोड़ी खिलाड़ी ने मचाई धूम

VIDEO: Prabhsimran Singh बने सुपरमैन, हवा में 5 सेकंड तक उड़ते हुए एक हाथ से लपका कैच, अंपायर-फील्डर सब हैरान

दरअसल, प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की मालिकाना हक वाली टीम पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के लिए प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। टीम ने इस खिलाड़ी को क्यों रिटेन किया है। इसका अंदाजा उनकी हालिया फॉर्म को देखकर लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि प्रभसिमरन सिंह ने हाल ही में हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया था। उन्होंने 137 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने ये रन 105 गेंदों पर बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के निकले थे।

प्रभसिमरन सिंह ने लगातार तीन शतकीय पारी खेल एक्ट्रेस को दी खुशखबरी

खास बात यह है कि पंजाब के खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह का यह प्रदर्शन सिर्फ पहली बार नहीं है। यह लगातार तीसरा मौका है। इससे पहले वे सौराष्ट्र और मुंबई के खिलाफ शतक लगा चुके हैं। दोनों के खिलाफ उन्होंने क्रमश: 125 और नाबाद 150 रन बनाए थे। आंकड़े बताते हैं कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के स्वामित्व वाली पंजाब किंग्स का यह होनहार खिलाड़ी अपनी जबरदस्त फॉर्म में है, जो आने वाले समय में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। अगर आईपीएल 2025 में भी उनकी यही फॉर्म जारी रही तो पंजाब के लिए ये लकी चार्म से कम नहीं होगा।

ऐसा रहा है प्रभसिमरन सिंह का अब तक का प्रदर्शन

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। टीम ने 2014 में ही फाइनल खेला था। लेकिन तब वे केकेआर से हार गए थे। ऐसे में इस बार पंजाब किंग्स में कई नए युवा खिलाड़ी आए हैं। ऐसे में देखना होगा कि टीम कैसा प्रदर्शन करती है। प्रभसिमरन सिंह के आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 34 आईपीएल मैचों में 756 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।

ये भी पढ़िए :अफगानिस्तान को प्याली पर जीत रखकर देगा BCCI, टी20 सीरीज के लिए कमजोर 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल! अर्जुन-वैभव का भी डेब्यू

preity zinta Vijay Hazare Trophy PUNJAB KINGS Prabhsimran Singh IPL 2025