MATCH PREVIEW : जाने कब कहाँ और कैसे लाइव देख सकते हैं दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी20 मैच
Published - 14 Sep 2019, 07:51 AM

Table of Contents
वेस्टइंडीज को उसी के सरजमीं पर टी20 सीरीज हराने के बाद भारतीय टीम का सामना अब अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के साथ होना है. ये दोनों ही टीमें बहुत मजबूत नजर आ रही है. लेकिन घरेलू सरजमीं होने का फायदा भारतीय टीम उठा सकती है. इस मैच में जीत दर्ज करके दोनों टीमें सीरीज की अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे.
भारतीय टीम बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेगी खेलने
जिस तरह से भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को टी20 फोर्मेट में हराया था. उसके बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ गया होगा. भारतीय टीम के पास बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, धवन, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या मौजूद हैं. जबकि गेंदबाजी में भले ही युवा खिलाड़ी हैं लेकिन सभी ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके ही टीम में अपनी जगह बनाई है.
भारत की टीम के पास ज्यादा आलराउंडर खिलाड़ी हैं. जिसका फायदा टी20 क्रिकेट में जरुर मिलता है. क्रुनाल पंड्या और रविन्द्र जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा सकते हैं. अब तो साथ देने हार्दिक पंड्या भी टीम में आ गये हैं.
दक्षिण अफ्रीका की टीम युवायों के साथ उतरेगी
अफ्रीका की टीम ने कई बड़े बदलाव किये हैं. उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. जिसके कारण उनके पास जोश ज्यादा होगा. हालाँकि भारतीय सरजमीं पर पहली बार खेलने के कारण उन्हें परेशानी भी होगी स्पिनरों के सामने.
क्विंटन डी कॉक को दक्षिण अफ्रीका ने नया कप्तान बनाया है. अफ्रीका के पास डेविड मिलर जैसा आक्रामक बल्लेबाज भी टीम में मौजूद है. गेंदबाजी में अफ्रीका की टीम बहुत ज्यादा कगिसो राबाडा पर निर्भर नजर आती है. उनके पास जॉर्ज लिंडे जैसे आलराउंडर खिलाड़ी भी है.
मौसम का हाल और कैसा रहेगा विकेट
धर्मशाला में कल के दिन सुबह बारिश होगी लेकिन मौसम विभाग के अनुसार मैच के समय बारिश होने की संभावना नहीं है लेकिन लगातार मौसम बदलने के कारण आसमान में बादल बने रहेंगे. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला लेगी.
यहाँ की पिच पर शुरू के ओवरों में तेज गेंदबाजो को थोड़ी मदद मिलती है. जिसका फायदा दोनों टीमें उठाना चाहेंगी. हालाँकि कुछ ओवरों के बाद बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को थोड़ा फायदा हो होगा.
कहाँ देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण
ये मैच आप अंग्रेजी में स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 HD में देख सकते हैं. जबकि हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 HD में देख सकते हैं. इसके अलावा आप हॉटस्टार पर भी ये मुकाबला देख सकते हैं. ये मुकाबला बहुत ही रोमांचक हो सकता है. इस मैच को आप जिओ टीवी पर भी देख सकते हैं.
हेड टू हेड : अब तक इन दोनों टीमों के बीच 14 टी20 मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें से 8 मैच भारतीय टीम ने जबकि 5 मैच दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीता है. एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है. धर्मशाला के मैदान पर 1 मैच हुए हैं, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने जीता है.
क्या होगा दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली(कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), क्रुनाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.
दक्षिण अफ्रीका टीम की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर,कप्तान), रिज़ा हेंडरिक्स, रासी वन डर डूसेन, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, ऐंडिल फेहलुकवायो, टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, कगिसो राबाडा, बुरान हेंडरिक्स, तबरेज शम्सी.