KL Rahul की कप्तानी को लेकर इन दिनों क्रिकेट जगत में चर्चा गर्म है। हाल ही में खत्म हुए भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में KL Rahul ने कप्तानी की थी। इस इस सीरीज में भारतीय टीम को 3-0 शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद हर पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में KL Rahul बोलते रहे कि हम गलतियों से सीख रहे हैं। अब एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने के. एल राहुल की कप्तानी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
KL Rahul की कप्तानी पर पूर्व खिलाड़ी का बयान
इंडियन क्रिकेट में इन दिनों टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर वाद-विवाद चल रहा है। रोहित शर्मा टेस्ट के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। लेकिन KL Rahul को भी टेस्ट कप्तानी का दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी से KL Rahul की कप्तानी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कह कि कप्तानी सिखाने से नहीं आती लीडरशिप के गुण पैदाइशी होते हैं।
कप्तानी के गुण पैदाइशी होते हैं - मनोज तिवारी
पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी एक वेबसाईट को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान उनसे मौजूदा समय में इंडियन क्रिकेट के हालातों को लेकर बात की गई। इसमें से एक सवाल KL Rahul की कप्तानी को लेकर भी था। जिस पर मनोज तिवारी ने कहा कि
"कप्तानी ऐसी चीज है जिसे आप सिखा नहीं सकते. कुछ ही मुकाबलों में अंदाजा हो जाता है कि वो इस रोल के में फिट बैठता है या नहीं. अचानक कहा जा रहा है कि उन्हें (KL Rahul) हम भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रहे हैं. कप्तानी सिखाई नहीं जा सकती. किसी इंसान में कप्तानी के गुण पैदाइशी होते हैं. किसी खिलाड़ी को फैसले लेने के बारे में समझने के लिए 20-25 मैच लगते हैं लेकिन उसके बाद आपको कामयाबी मिलेगी या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है."
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हार के चयनकर्ता जिम्मेदार - मनोज तिवारी
इसके आगे मनोज तिवारी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार को लेकर टिपण्णी करते हुए कहा कि
"साउथ अफ्रीका में जिस तरह के खिलाड़ी हमारे पास थे हमें सीरीज नहीं हारनी चाहिए थी. कुछ गलत फैसले हमारे खिलाफ गए. मैं राहुल की कप्तानी को दोष नहीं दे रहा मैं सेलेक्टरों को इसका दोषी मानता हूं जिन्हें खिलाड़ी के अंदर लीडरशिप क्वालिटी देखनी चाहिए ना कि किसी खिलाड़ी को कप्तानी सिखाने की बात कहनी चाहिए. मैं बस चयनकर्ताओं से ये पूछना चाहता हूं कि उन्होंने KL Rahul में ऐसा क्या देखा जिसके चलते वो उन्हें भारतीय कप्तान बनाना चाहते हैं.’