LSG vs PBKS Highlights: 30 चौके-18 छक्के, 20 लाख के खिलाड़ी के आगे थर-थर कांपा पंजाब, आधे मैच में आकर गब्बर को दिया घाव
LSG vs PBKS Highlights: 30 चौके-18 छक्के, 20 लाख के खिलाड़ी के आगे थर-थर कांपा पंजाब, आधे मैच में आकर गब्बर को दिया घाव

LSG vs PBKS Highlights: प्रतिभा को अवसर देना ही इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे बड़ी पहचान है। हर साल इस लीग में से कई ऐसे हीरे निकलते हैं जो भविष्य में सितारे बन जाते हैं। 30 मार्च की रात को मयंक यादव ने दुनिया के सामने अपने हुनर का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया है। लखनऊ सुपर जाइनट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS Highlights) के मुकाबले में उन्होंने लखनऊ की ओर से डेब्यू किया।

200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने पहले 10 ओवर में अपना दबदबा कायम रखा। लेकिन फिर मयंक यादव आए और सब कुछ बदल कर रख दिया। उन्होंने अपनी धारदार रफ्तार से पंजाब के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए और लखनऊ को 21 रनों से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।

LSG vs PBKS Highlights: लखनऊ – 199/8

पावरप्ले – 1 से 6 ओवर || लखनऊ – 54/2

  • पहले 2 ओवर में लखनऊ सुपर जाइनट्स ने सिर्फ 12 रन ही बनाए
  • केएल राहुल को तीसरे ओवर की पहली गेंद पर जीवनदान मिला, इसके बाद तीसरी और चौथी गेंद पर क्विंटन डिकॉक बाउंड्री हासिल कर 10 रन बटोर लिए।
  • चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ केएल राहुल(9 गेंद 15 रन) ने हाथ खोले पहली ही गेंद पर छक्के के बाद तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया। लेकिन 5वीं गेंद पर गेंदबाज ने आखिरी हंसी हसी।
  • देवदत्त पडीक्कल लगातार दूसरी पारी में फ्लॉप हुए। 6वें ओवर की पहली गेंद पर ही सैम करन के खिलाफ उन्होंने मिड ऑफ की दिशा में शिखर धवन को एक आसान सा कैच थमा दिया।

LSG vs PBKS Highlights मिडल ओवर – 7 से 15 ओवर || लखनऊ – 146/4

  • पावरप्ले खत्म होने के 2 ओवर तक कोई भी बाउंड्री नहीं आई।
  • 9वें ओवर में मार्कस स्टॉइनिस(12 गेंद 19 रन) ने राहुल चाहर के खिलाफ 2 बैक टू बैक सिक्स जड़े। लेकिन फिर चौथी गेंद पर आउट हो गए।
  • निकोलस पूरन ने मैदान पर आते ही तूफान मचा दिया। उन्होंने राहुल चाहर के खिलाफ 12वें ओवर की पहली 3 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौका कूट दिया।
  • क्विंटन डिकॉक ने 34 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के देखने को मिले।
  • 13वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डिकॉक की पारी खत्म की। शॉर्ट गेंद पर चकमा देते हुए सिंह ने डिकॉक को शॉर्ट लेग प्रर कैच आउट करवाया।

LSG vs PBKS Highlights अंतिम ओवर – 16 से 20 ओवर || लखनऊ – 199/8

  • निकोलस पूरन की 21 गेंदों में 42 रन की ताबड़तोड़ पारी पर 16वें ओवर की पहली गेंद पर ही ब्रेक लग गया। कगीसो रबाडा ने उन्हें चलता किया।
  • क्रुणाल पंड्या ने 18 वें ओवर में हर्षल पटेल के खिलाफ 3 चौके जड़े।
  • सैम करन ने 19वें ओवर में वापसी करते हुए 2 गेंदों में 2 विकेट झटके। चौथी और 5वीं गेंद पर उन्होंने क्रमश: आयुष बडोनी और रवि बिश्नोई को चलता कर दिया।
  • लखनऊ के लिए आखिरी ओवर तक क्रुणाल पंड्या टिके रहे, उन्होंने 22 गेंदों में 43 रन जड़े और आखिरी ओवर में 8 रन जड़कर एलएसजी को 199 के स्कोर तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें –

LSG vs PBKS Highlights: पंजाब – 178/5

पावरप्ले – 1 से 6 ओवर || पंजाब – 61/0

  • सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने दूसरे ओवर में नवीन उल हक के खिलाफ 2 चौके जड़े।
  • अपना पहला मैच खेल रहे एम सिद्धार्थ के खिलाफ शिखर धवन ने मोर्चा खोला। उन्होंने आखिरी 4 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा।
  • पावरप्ले के आखिरी ओवर में शिखर धवन ने मोहसिन खान को आड़े हाथ ले लिया। पहली 2 गेंदों में 2 चौकों के बाद उन्होंने चौथी गेंद पर छक्का जड़कर 16 रनों के साथ ओवर को खत्म किया।

मिडल ओवर – 7 से 15 || पंजाब – 136/2 

  • पहले 6 ओवर का दायरा बढ़ने के बाद पहली 9 गेंदों में कोई भी बाउंड्री नहीं आई।
  • लेकिन 7.4 ओवर में शिखर धवन ने रवि बिश्नोई के खिलाफ सिक्स जड़ा और अपनी 30 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। ये धवन के करियर की 51वीं फिफ्टी थी।
  • 9वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने क्रुणाल पंड्या को पहली 2 गेंदों में 2 छक्के जड़े।
  • शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो की 102 रनों के लिए पहली विकेट की साझेदारी को मयंक यादव ने तोड़ा।
  • डेब्यू कर रहे मयंक यादव ने अपने दूसरे ओवर में 156 की गति गेंद डाली। वहीं फिर 12वें ओवर की चौथी गेंद पर जॉनी को गति से ही मात देते हुए कैच आउट करवा दिया।
  • 14वें ओवर में फिर मयंक यादव ने अपनी रफ्तार के कहर से दूसरा विकेट लखनऊ की झोली में डाला। इस बार उनका शिकार प्रभसिमरन सिंह बने, उन्होंने 7 गेंदों में 19 रन की पारी खेली।

LSG vs PBKS Highlights: अंतिम ओवर – 16 से 20 || पंजाब – 178/5

  • 18 गेंदों के भीतर पंजाब ने 3 विकेटों को गंवा दिया और 1 भी बाउंड्री नहीं आई।
  • मयंक यादव ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर जीतेश शर्मा(6 रन 9 गेंद) को चलता किया।
  • मोहसिन खान ने 17वें ओवर में 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर लखनऊ की वापसी करवाई। उन्होंने शिखर धवन को आउट किया जिन्होंने 50 गेंदों में 70 रन की पारी खेली और फिर सैम करन को अगली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।
  • आखिरी 2 ओवर में पंजाब को 48 रनों की दरकार थी। यहां से नतीजा महज औपचारिकता बनकर रह गया। लियम लिविंगस्टोन ने अंत में 17 गेंदों में 28 रन बनाए। लेकिन ये जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।
  • लखनऊ की जीत के सबसे बड़े हीरो मयंक यादव रहे जिन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें – IPL 2024 के बीच SRH पर गिरी गाज, यह खिलाड़ी हो सकता है टूर्नामेंट से बाहर, आधी हो जाएगी टीम की ताकत