इस हसीन एक्ट्रेस के प्यार में पड़े Kuldeep Yadav जल्द करने वाले हैं शादी, इस दिन गूंज सकती है शहनाई
इस हसीन एक्ट्रेस के प्यार में पड़े Kuldeep Yadav जल्द करने वाले हैं शादी, इस दिन गूंज सकती है शहनाई

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है। टूर्नामेंट में किफायती गेंदबाजी कर वह टीम के लिए फायदेमंद साबित हुए। भारतीय फैंस भी कुलदीप यादव के प्रदर्शन से काफी प्रभावित नजर आए, जिसके चलते उन्होंने गेंदबाज की जमकर तारीफ की। इस बीच  कुलदीप यादव ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने (Kuldeep Yadav) बताया कि वह जल्द शादी करने वाले हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस से करेंगे Kuldeep Yadav शादी?

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम इंडिया का स्वदेश लौटने पर भारतीय फैंस ने जोरदार स्वागत किया। खिलाड़ियों के वेलकम में प्रशंसकों ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी।
  • भारतीयों का उत्साह चरम पर नजर आया था। इस बीच समाचार एजेंसियों ने कुछ खिलाड़ियों के इंटरव्यू भी लिए। इसी कड़ी में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)की एनडीटीवी के साथ बातचीत हुई।
  • इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया और अपनी शादी के प्लान के बारे में खुलकर बात की। कुलदीप यादव ने बताया कि,  
  • आपको जल्द ही खुशखबरी मिलेगी, लेकिन यह कोई एक्ट्रेस नहीं होगी. जरूर है कि वह मेरा और मेरे परिवार का ख्याल रख सके.

पीएम मोदी से हुई थी Kuldeep Yadav की मुलाकात

  • भारत लौटने के बाद भारतीय टीम सबसे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने गई थी। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने उनसे बात की और भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर अपनी भावनाएं शेयर की।
  • इस दौरान कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भी नरेंद्र मोदी से कहा कि टीम का वर्ल्ड कप जितना बहुत खुशी की बात है। साथ ही बताया कि वह इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा,
  • “हम बहुत खुश हैं. हमने लंबे समय से इसका इंतजार किया था. अपने लोगों को यहां देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. वर्ल्ड कप लाना बहुत खुशी की बात है. यह हमारे लिए नहीं, बल्कि हमारे भारत के लिए है… उनसे (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मिलकर बहुत अच्छा लगा.”

शुरुआती मुकाबलों में हुए थे Kuldeep Yadav ड्रॉप

  • गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) टीम इंडिया के सभी मुकाबलों का हिस्सा नहीं बन सके थे। उन्हें शुरुआती मैच में बेंच गर्म करना पड़ा था।
  • हालांकि, इसकी वजह से कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट पर सवाल भी किए गए थे। ऐसे में हिटमैन ने बताया था कि अमेरिका की पिचों की कंडीशन की वजह से कुलदीप यादव को ड्रॉप किया गया था।
  • बहरहाल, उनकी एंट्री प्लेइंग इलेवन में सुपर आठ के राउंड के बाद हो गई थी। लिहाजा, वह पांच मैच ही खेल पाए। पांच पारियों में कुलदीप यादव ने 10 विकेट झटकी। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.85 का रहा।

खिलाड़ियों को मिले करोड़ों रुपए

  • टीम इंडिया के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने की खुशी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों के लिए बड़ी धनराशि के इनाम की घोषणा की थी।
  • विजेता टीम को 125 करोड़ों रुपए इनाम के रुपए में दिए गए हैं। वानखेडे स्टेडियम में विक्ट्री परेड के बाद खिलाड़ियों को प्राइज मनी मिली।
  • बीसीसीआई ने मुंबई में मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया की विक्ट्री परेड का आयोजन किया था। इसके बाद खिलाड़ी ओपन बस से वानखेडे स्टेडियम पहुंचे और वह टीम का सम्मान समारोह हुआ।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां