PBKS vs SRH, MATCH REPORT: बैक टू बैक हार के बाद हैदराबाद ने पंजाब को 9 विकेट से हराकर दर्ज की पहली जीत

author-image
Sonam Gupta
New Update
PBKS vs SRH, MATCH REPORT: बैक टू बैक हार के बाद हैदराबाद ने पंजाब को 9 विकेट से हराकर दर्ज की पहली जीत

IPL 2021 में आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की जीत का खाता खुल गया और पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद की टीम ने एक बेहतरीन जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 121 रनों का लक्ष्य ही खड़ा कर पाई। जिसे हैदराबाद की टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए जीत का खाता खोल लिया है।

टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने चुनी फील्डिंग

SRH

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2021 के 14वें मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मगर कप्तान राहुल के लिए गए बल्लेबाजी के फैसले को उनकी टीम सही साबित नहीं कर सकी।

पंजाब की टीम में दो बदलाव दिखे, क्योंकि झे रिचर्ड्सन और रिले मेरेडिथ की जगह फैबियन एलेन और मोइसन हेनरिक्स को शामिल किया। तो वहीं हैदराबाद की टीम में शाकिब उल हसन की जगह केन विलियमसन आए और मनीष पांडे मैच फिट नहीं थे, जिसके चलते सिद्धार्थ कॉल, अब्दुल समद की जगह केदारजाधव को शामिल किया है।

120 पर ही सिमट गई पंजाब की पारी

SRH

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम बल्ले से बोर्ड पर बड़ा लक्ष्य बनाने में नाकामयाब रही। चेन्नई की मुश्किल पिच पर पंजाब की बल्लेबाजी इकाई ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। कप्तान केएल राहुल 4 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर विकेट दे बैठे।

वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 25 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए। मयंक और राहुल के आउट होने के बाद क्रिस गेल व निकोलस पूरन पर काफी दारोमदार था, लेकिन गेल 17 गेंद पर 15 रन बनाकर राशिद खान की गेंद का शिकार हो गए। तो वहीं निकोलस पूरन बिना खाता खोले ही डेविड वॉर्नर की डायरेक्ट हिट से रन आउट हो गए।

पंजाब का स्कोर 47-4 का था। इसी तरह पंजाब नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जिसमें दीपक हूडा 11 गेंद पर 13, मोइसेस हैनरिक्स 17 गेंद पर 14, शाहरुख खान 17 गेंद पर 22, फैबियन एलेन 11 गेंदपर 6, मुरुगन अश्विन 10 गेंद पर 9 मोहम्मद शमी 3 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह सिर्फ 120 के स्कोर पर ही पंजाब किंग्स की टीम ऑलआउट हो गई।

हैदराबाद की तरफ से खलील अहमद 3, अभिषेक शर्मा 2, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कॉल व राशिद खान 1-1 विकेट चटकाने में कामयाब हुए।

9 विकेट से SRH ने जीता मैच

publive-image

पंजाब किंग्स के दिए 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने बेहतरीन शुरुआत की। सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी को तोड़ने का काम किया फैबियन एलेन की गेंद ने, जिसे मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन तरीके से कैच किया।

वॉर्नर 37 गेंद पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अपना आईपीएल 2021 का पहला मैच खेल रहे केन विलियमसन मैदान पर आए। दोनों ने मिलकर रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। इस दौरान बेयरस्टो ने   55 गेंद पर 62 रन बनाए और विलियमसन ने 19 गेंद पर 16 रन बनाए। नौ विकेट से जीत दर्ज करके हैदराबाद ने आखिरकार अपना जीत का खाता खोल लिया।

पंजाब के बल्लेबाज बोर्ड पर बड़ा स्कोर नहीं लगा पाए थे, इसलिए गेंदबाजों पर दबाव था, जो साफ नजर आया। पंजाब के लिए सिर्फ एक ही विकेट चटकाया, जो फैबियन एलेन ने लिया।

यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड

publive-image publive-image

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स