CSK vs KKR: टॉस जीतकर कोलकाता ने चुनी गेंदबाजी, धोनी ने आते ही किये 2 बड़े बदलाव, इस खिलाड़ी को मिली ऋतुराज की जगह
Published - 11 Apr 2025, 01:40 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) से भिड़ंत जा रही है। चेन्नई मे होने वाले इस मैच से पहले सीएसके को तगड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड इंजरी के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह एमएस धोनी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब से कुछ ही देर में CSK vs KKR मैच की पहली गेंद डाली जाएगी, लेकिन इससे पहले टॉस हुआ जिसे जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने गेंदबाजी का चयन किया।
चेन्नई सुपर किंग्स को लगा झटका
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। जीत के साथ सीजन की शुरुआत करने के बाद उसको लगातार चार मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। इस प्रदर्शन की वजह से उसकी अंक तालिका में हालत काफी खराब हो गई है। ऐसे में सीएसके की नजर कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर जीत की पटरी पर लौटने पर होगी। लेकिन इससे पहले चेन्नई और उसके फैंस के लिए बुरी खबर आई है। दरअसल, कोहनी में फ्रैक्चर की वजह से ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad( को आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह एमएस धोनी को टीम का कप्तान बनाया गया है। लिहाजा, CSK vs KKR मैच पर सभी कि निगाहें इस पर होगी कि उनकी अगुवाई में सुपर किंग्स जीत दर्ज कर पाती है या नहीं।
KKR ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
मैच शुरू होने से पहले एमएस धोनी और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) मैदान पर आए। इसके बाद दोनों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स के पक्ष में गिरा और कप्तान ने गेंदबाजी का चयन कर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इस मैच में गत चैंपियन कोलकाता एक बदलाव के साथ उतरी है। स्पेन्सर जॉनसन की जगह मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड के रिप्लेसमेंट के तौर पर राहुल त्रिपाठी को मौका दिया है। जबकि अंशुल कंबोज ने मुकेश चौधरी की जगह ली।
CSK vs KKR मैच के लिए चेन्नई-कोलकाता की प्लेइंग-XI
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद
Tagged:
CSK vs KKR Ruturaj Gaikwad IPL 2025 ajinkya rahane