''मैं उसके फॉर्म को लेकर चिंतित...'' रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर पूर्व खिलाड़ी ने दी ये खास सलाह, अब IPL में होगी रनों की वर्षा

भारतीय स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला खामौश है. उन्होंने आईपीएल में 4 मैचों में सिर्फ 38 रन बनाए हैं. वहीं इस पूर्व खिलाड़ी ने हिटमैन को दी खास सलाह, अब जल्द ही लय में नजर आ सकते हैं.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
''मैं उसके फॉर्म को लेकर चिंतित...'' रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर पूर्व खिलाड़ी वे दी ये खास सलाह, अब IPL में होगी रनों की वर्षा 

''मैं उसके फॉर्म को लेकर चिंतित...'' रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर पूर्व खिलाड़ी वे दी ये खास सलाह, अब IPL में होगी रनों की वर्षा  Photograph: (Google Images)

आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का महासंग्राम जारी है. इस दौरान युवा खिलाड़ी से सीनियर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से फैंस का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. लेकिन, हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला खामौश है. मानों जैसे उनके बल्ले जंग लग गया हो. इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद आईपीएल में उनका बल्ला पूरी तरह से खामौश दिखा है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने मुंबई इंडिया के पूर्व कप्तान को फॉर्म में लौटने के लिए खास सलाह ही है. 

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं Rohit Sharma

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं Rohit Sharma
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं Rohit Sharma Photograph: ( Google Image )

 रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व के सबसे घातक बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. बता दें कि शर्मा ने वनडे क्रिकेट में कुल तीन दोहरे शतक बनाए हैं. वे एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक बनाए हैं. इस दौरान बल्ले से 264 रनों की पारी भी देखने को मिली. लेकिन, इस समय में हिटमैन बुरी फॉर्म का सामना कर रहे हैं. लाख कोशिश करने के बावजूद भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. उनकी फॉर्म इन दिनों चिंता का विषय बनी हुई है.

IPL 2025 में हिटमैन का बल्ला खामौश

इन दिनों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2025 में अपना लक आजमा रहे हैं. मुंबई इंडियंस की टीम हिटमैन पर बड़ा दांव खेलने के में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 4 मैचों में खेलने का मौका मिला है. लेकिन, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा नाकाम ही साबित हुए हैं.

उन्होंने आईपीएल में चार मैचों में सिर्फ 38 ही रन बनाए. उनकी खराब फॉर्म एमआई के लिए बड़ा सिदर्द बनी हुई है.जबकि रोहित शर्मा मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए 2024 में 14 पारियों में 32.07 के औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए थे. मगर, अभी खेलने गए मैचों में उनका बल्ला खामौश दिखा है. 

माइकल क्लार्स ने रोहित शर्मा की दी ये सलाह 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फॉर्म पर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.  उनका मानना है कि रोहित शर्मा एक बड़े खिलाड़ी है. वो उनकी फॉर्म को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं दिख रहे हैं. क्लार्क आगे कहते हैं कि उन्हें लय में लौटने के लिए 30 से 40 रनों की पारी खेलनी जरूरत है. जिसके बाद उनका मनोबल ही नहीं बल्कि यह मिल जाएगा और फिर रोहित फॉर्म में दिखेंगे.

यह भी पढ़े: RCB के सबसे बड़े दुश्मन ने की भविष्यवाणी, बोले- "रजत की टीम जीत सकती ट्रॉफी"

Michael Clarke Rohit Sharma IPL 2025 Mumbai Indians